सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

क्या है वास्तविक स्वास्थ्य और सौन्दर्य

उत्तम स्वास्थ्य और सौन्दर्य कौन नहीं चाहता. 

वास्तविक सुंदरता क्या है यह हम सब लोग जानते तो हैं मगर उस और अपना ध्यान केंद्रित नहीं करते. ऊपरी तौर पर केवल सुंदर नाक नक्श, गोरे रंग को ही सुन्दरता का और शारीरिक हष्ट-पुष्टता को ही स्वास्थ्य का मापदंड मान लिया जाता है.

अन्य लोगों की भी केवल बाहरी सुंदरता ही देखते हैं और स्वयं को भी ऊपरी तौर पर ही कृत्रिम प्रसाधनों द्वारा सुंदर बनाने में लगे रहते हैं.

यहाँ हम वास्तविक सेहत और सुंदरता के बारे में कुछ बातें बताने जा रहे है जिन्हे पढ़ कर आप अवश्य ही लाभान्वित होंगे.

 वास्तविक सौंदर्य और स्वास्थ्य के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें......

वास्तविक सुन्दरता मन की सच्ची प्रसन्नता में-

Real-beauty-pleasure-of-heart
वास्तविक सौन्दर्य मन की प्रसन्नता में है

जब हम प्रसन्न और खिले खिले होते है तो हमारा मन सात्विक सौंदर्य की अनुभूति करने लगता है. हम आकर्षक दिखाई देने लगते है चाहे हमारा रंग कैसा भी हो, नाक-नक्शा कैसा भी हो. फूल जब खिला और विहँसता सा डाली पर झूमता है तो साधारण होते हुए भी कितना सुन्दर दिखाई देता है. पक्षी फुदक फुदक कर कलरव करते कितने सुहावने लगते है, कुत्ते, बिल्ली यहाँ तक कि सूअर के छोटे छोटे अबोध बच्चे भी  कितने सुन्दर लगते है. प्रसन्नता हमें हलका कर देती है, हमारे हावभाव ही बदल जाते है और हम सुन्दर दिखने और सुन्दर महसूस कराने लगते है.  और इतना प्रसन्न कोई निर्मल मन का व्यक्ति ही हो सकता है. 

जिस चीज को देखकर, सुनकर, महसूस कर मन सात्विक प्रसन्नता का अनुभव करे, वह है सच्ची सुन्दरता.
कभी कभी कोई व्यक्ति देखने में सुन्दर, सुडौल प्रतीत होता है पर जब हम उसके सम्पर्क में आते है तो वह स्वभाव से उतना अच्छा नहीं होता जितना हम उसकी बाह्य सुन्दरता देख कर प्रभावित हो गये थे. 

तब हमें उसके चेहरे की वही सुन्दरता, उसके हाव-भाव सब अच्छा महसूस नहीं कराते. किन्तु इसके विपरीत अगर कोई व्यक्ति सुन्दर नाक-नक्श व गौरे रंग वाला नहीं भी है पर स्वभाव से सुन्दर व स्वस्थ सोच वाला है तो उसके सुन्दर और श्रेष्ठ विचारों की छाप उसके मुखमंडल पर भी स्थायी रूप से विराजमान रहती है. ऐसे व्यक्ति से मिलकर अन्य लोगों को भी खुशी व शान्ति मिलती है और ऐसा व्यक्ति स्वयं भी स्वभाविक रूप से प्रसन्न रहता है.

सच पूछा जाये तो ऐसी सात्विक प्रसन्नता की अनुभूति ही सौन्दर्य अनुभूति है. प्रसन्नता लेने वाले के लिए भी और प्रसन्नता  देने वाले के लिए भी.

क्या सच्ची सुन्दरता कृत्रिम सौन्दर्य प्रसाधनों में निहित है- 

सच्ची सुन्दरता कृत्रिम सौन्दर्य प्रसाधनों में नीहित नहीं है. सच्ची सुन्दरता तो उत्तम शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में निहित है. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों ही एक दूसरे के पूरक  है और कारक भी. यदि मनुष्य शारीरिक रूप से स्वस्थ नहीं है तो उसका मस्तिष्क भी स्वस्थ नहीं रह सकता. इसी तरह यदि मानसिक रूप से अस्वस्थ है तो शारीरिक रूप से भी उस पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. तन मन की अस्वस्थता व्यक्ति का सब रूप बिगाड़ देती है जिसे श्रृंगार के कृत्रिम सौन्दर्य प्रसाधन भी छिपा नहीं सकते. अधिक मात्रा में कृत्रिम सौन्दर्य प्रसाधनों का प्रयोग तो धन व समय की बरबादी ही है. त्वचा भी कृत्रिम सौन्दर्य प्रसाधनों के प्रयोग से खराब हो जाती है. 
उचित आहार से शरीर और उचित सोच व विचारों से मष्तिष्क स्वस्थ्य बनता है और इन दोनों के सुन्दर स्वस्थ होने से जीवन सुन्दर बनता है और हमें व अन्य संसर्ग में आने व्यक्तियों को भी सौंदर्य की अनुभूति होती रहती है. 

जब तक आपका शरीर अपना कार्य सुचारु रूप से नहीं करता तब तक सौंदर्य प्रक्स्ट नहीं होगा और ना ही शरीर में रक्त प्रवाह ठीक प्रकार से होगा। अगर मन के भाव व विचार अच्छे नहीं होंगे तो ये बुरे भाव चेहरे पर आ कर सारे सौंदर्य को बिगाड़ देंगे चाहे आपने मुख पर कितने ही महंगे कृत्रिम सौंदर्य प्रसाधनों का उपयोग किया हो. 

कुरूपता क्या है-

कुरूपता ईश्वर का अभिशाप नहीं बल्कि हमारे ही गलत आचार विचारो का प्रतिबिम्ब है. मन की गन्दगी चेहरे के हाव भाव बिगाड़ देती है. गलत आचरण के कारण मनुष्य समाज में अलग थलग हो जाता है व अपमानित सा महसूस कर उसके चेहरे पर एक धिक्कारपन का भाव जगह बना लेता है.स्वस्थ्य ख़राब और आत्मविश्वास डगमगा जाता है. व्यक्ति गलत राह पकड़ने के परिणामस्वरुप विक्षिप्त सा दिखाई पड़ने लगता है. 

तभी तो कहा जाता है कि 'चेहरा मन का दर्पण' है. गलत आचार विचार कुरूपता के ही प्रतीक है और कुरूपता कलुषित मन का ही परिणाम है और सुंदरता स्वस्थ शरीर, स्वच्छ स्वभाव और अकलुष मन का सामूहिक परिणाम है. 

सच्ची सुन्दरता व स्वास्थ्य के लिए सही सोच व सुन्दर, मधुर स्वभाव आवश्यक-

स्वास्थ्य और सुंदरता को स्थाई बनाए रखने के लिए मधुर स्वभाव की अत्यंत आवश्यकता है. जिन व्यक्तियों का मन घरेलू पारिवारिक व सामाजिक कलह, संघर्षों या लड़ाई झगड़ों में उलझा रहता है, गुुुुप्त मन में कोई ना कोई चिंता या उत्तेजना बनी रहती है उनके चेहरे पर कर्कशता, क्रोध आवेश तथा तनाव छाया रहता है और अंदर की तनी हुई मानसिक स्थिति उनकी मुख मुद्रा पर उभर कर उनके चेहरे और उनके व्यक्तित्व को कुरूप बना देती है. क्रोध ईर्ष्या, वासना, उत्तेजना चिंताएं दुष्ट भावनाएं हैं जो मनुष्य को कुरूप और अनाकर्षक बनाती है दुर्गुणों वा कुटिल स्वभाव से कुरूपता ही उत्पन्न होती है.

 इसलिए आवश्यक है कि सुंदर दिखने व सौंदर्य को महसूस करने के लिए हमें विभिन्न प्रयासों द्वारा स्वयं को शांत रखने का प्रयास करना चाहिए वह अपने स्वभाव को मधुर व कोमल बनाए रखना चाहिये.

देवी-देवताओं और महात्माओं के सौन्दर्य से सीख-

हमें अपने  देवी देवताओं और महात्माओं तथा महापुरुषों के सौंदर्य और शांत मुद्रा से सीख लेनी चाहिए. हमारे देवताओं और महापुरुषों के चेहरे के सौंदर्य का कारण उनके मन में छिपा हुआ है. उनके चेहरे की सरलता, सरसता,  हल्की हल्की मुस्कान पर मानव मन बार-न्योछावर होने लगता है. उनका सुंदर सुखदायक और आंखों को प्रिय लगने वाला मुखमंडल देखकर हर किसी को शांति और सौंदर्य की अनुभूति होती है. यह सब उनके हृदय की सुंदरता को ही प्रकट करता है. भगवान श्री कृष्ण के बचपन के चित्रों में वह  विहंसते हुए कितने सुंदर दिखाई देते हैं. किलक किलक कर इधर-उधर घुटनों से चल रहे हैं. उनके निर्दोष मनोभाव उनके चेहरे पर प्रकट हो रहे हैं. इसी प्रकार भगवान राम, सीता जी, भरत, शत्रुघ्न इत्यादि सभी के चेहरे पर मधुर मुस्कान खेलती दिखाई देती है. सरस्वती, लक्ष्मी महादेव, विष्णु इत्यादि सब के मुख मधुर आभा से प्रदीप्त होते दिखाई देते हैं.

 हम सबका मुख मंडल हमारे आंतरिक सद्गुणों के कारण ही आकर्षक बनता है. सद्गुणों का प्रकाश चारों और फैलता है. प्रेम, ईमानदारी, पवित्रता और सज्जनता, कोमलता और भलाई इन गुणों में गजब का आकर्षण है. इसीलिये हमें इन सद्गुणों  को अपनाने का प्रयास करना चाहिए और अपने मुख पर इन भावों को स्थाई रूप से  बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए। 

इन भावों की गुप्त तरंगे हमारे शरीर में सर्वत्र दौड़कर हमारी आत्मा को सौंदर्य और अलौकिकता से भर देगी और हमारी मुख मुद्रा भी मोहक बन जाएगी. यही कारण था कि हमारे देव पुरुषों और महात्माओं के दर्शन से हिंसक जंतु तक वशीभूत हो जाते थे. 

"अच्छे बुरे विचारों की धारा मानसिक केंद्र से चारों और बिखर कर खून के प्रवाह के साथ चमड़ी तक आती है और वहां अपना प्रभाव छोड़ जाती है यदि यह मानसिक विचारधारा निरंतर आती-जाती रहे तो उसका प्रभाव भी स्थाई रह जाता है"

आध्यात्मिक विचारधारा अपनायें-


यह बात सोलह आने सच है कि आध्यात्मिक विचारधारा अपना कर निरंतर सद्गुणों का अभ्यास कर हम देवपुरुषों और महात्माओं जैसे अलौकिक शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य और सौंदर्य को प्राप्त कर सकते हैं. अनेक आध्यात्मिक केन्द्रो पर यह अभ्यास कराया जाता है. ब्रह्माकुमारीज़ जैसे ईश्वरीय विद्द्यालयोँ में इस अभ्यास को राजयोग कहा जाता है जिसमे देवी देवताओँ जैसी अलौकिकता, सुंदरता और रॉयल्टी प्राप्त करने का ज्ञान और अभ्यास कराया जाता है.      

निष्कर्ष-

यह बड़ा शोक का विषय है कि हम केवल अपनी मानसिक दुर्भावनाओं और कुटिलता के कारण ही अपनी मोहनी शक्ति खो बैठते हैं. हमारी आयु स्थिति या आमदनी चाहे कुछ भी क्यों ना हो अगर हम मन में मधुर देवतुल्य गुण और भाव रखते हैंऔर उन्हें अपने मन में पूर्णरूप से स्थिर रखते है, सोते जागते उन्हें रक्त के प्रवाह के साथ समूचे शरीर में घूमने देते है, अपने जीवन और चेहरे पर प्रदर्शित करने का अभ्यास करते हैं,  तो हममें मोहक शक्ति व स्थायी स्वास्थ्य तथा सुंदरता विराजमान हो जायेगी जिससे हर कोई प्रभावित होता है और हमारा आभामंडल औरों को आकर्षित करने की मोहिनी शक्ति से परिपूर्ण हो जाता है.

इसीलिए स्थायी स्वास्थ्य और सौंदर्य प्राप्त करने के लिए- 
"सदा प्रसन्नता और आनंद के भव्य विचारो में ही रमण कीजिये। जब आत्मा प्रसन्न रहती है तो शरीर भी स्वस्थ और सुन्दर रहता है. 

प्रसिद्द मनोविज्ञान विशेषज्ञ ''श्रीलालजीराम शुक्ल का कहना है-- ' प्रसन्नता शक्ति की परिचायिका है. जिस आदमी के अंदर आध्यात्मिक शक्ति होती है वही प्रसन्न रह सकता है. प्रसन्नता स्वयं उस शक्ति की उत्पादिका भी है. जो आदमी जितना प्रसन्न रहता है उतना ही अपना आध्यात्मिक बल भी बढ़ा लेता है. इतना ही नहीं वह अपनी शारीरिक शक्ति में भी वृद्धि कर लेता है. मन प्रसन्न रहने पर शरीर की अमृत पैदा करने वाली ग्रंथियां अपना काम भली प्रकार करती है और शरीर में अपना प्रवाह जारी रखती है जिनसे शरीर अक्षय बना रहता है और बढ़ता है. विरला ही कोई  प्रसन्नचित्त व्यक्ति रोगी मिलेगा।'

कहना यही है कि स्वास्थ्य और सौंदर्य प्राप्त करने के लिए बाह्य और कृत्रिम सौंदर्य प्रसाधनों में धन और समय बरबाद ना कर आध्यात्मिकता अपनाते हुए सद्गुणों को ग्रहण करे और अधिक से अधिक आनंद और और प्रसन्नता के सुखद विचारो में निवास कीजिये और स्वस्थ और सुंदर बनिए। आत्मा की प्रसन्नता में अक्षय सौंदर्य निहित है. भव्य विचारो द्वारा स्वस्थ व सुंदर बनिये.

टिप्पणियाँ

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पतिपत्नी के प्रेम पर दिल को छू लेने वाली भावपूर्ण कविता 'साथी मेरे'

पतिपत्नी के प्रेम पर आपने बहुत कविताएं पढ़ी होगी। पतिपत्नी के संबंधों की गहनता पर   पति द्वारा   जीवन संगिनी अर्थात   पत्नी को सम्बोधित करती दिल को छू लेने वाली यह   भावपूर्ण कविता  ' साथी मेरे ' पढ़ें . पति-पत्नी के बीच का संबंध   बहुत गहरा , बहुत पवित्र और जन्म जन्मांतर का संबंध होता है. एक दूसरे के लिए वह संगी साथी,जीवन साथी सभी कुछ होते हैं. दोनों एक दूसरे के पूरक होते हैं. संग संग रहते हुए वह एक दूसरे की अनुभूतियों   में समा जाते हैं. इसी पवित्र, प्यारे और सुंदर रिश्ते को लक्षित करते हुए लिखी गई है मेरी यह मौलिक  कविता .  आशा है आपकी प्रतिक्रियाएं अवश्य मिलेगी...

'मेरी तुम ज़िंदगी हो' valentine day love poem for husband from wife

A valentine day love poem(प्रेम कविता) for husband from wife (पति के लिए पत्नी की प्रेम भावनाएं 'मेरी तुम ज़िंदगी हो' कविता के रूप में)..  कितना प्यारा रिश्ता होता है पति पत्नी का. कभी खट्टा कभी मीठा। जितना चटपटा जायकेदार तो उतना ही मन की गहराइयों तक उतर कर अपनेपन की अलौकिक अनुभूति से सराबोर करने वाला. मगर यह रिश्ता प्यार की अनुभूति के साथ साथ प्यार की अभिव्यक्ति भी चाहता है, दिल की गहराइयों से निकले प्यार के कुछ बोल भी चाहता है. वो बोल अगर अपने जीवनसाथी के लिए  पति या पत्नी द्वारा रचित, लिखित या कथित प्रेम कविता के रूप में हो तो कहना ही क्या. एक नया रंग मिल जाएगा आपके प्यार को.  हमारे भारतीय समाज में जिम्मेदारियों और जीवन की भागदौड़ के रहते अक्सर पति-पत्नी ( husband wife) एक दूसरे के प्रति अपने प्रेम को मुखर नहीं करते और जीवन का ढर्रा एकरस सा चलता रहता है. जीवन में रंग भरने के लिए प्रेम की अभियक्ति भी जरूरी है. वह I love you वाली घिसी पिटी अभिव्यक्ति नहीं बल्कि हृदय की गहराई से निकले प्रेम के सच्चे भाव. शायद ऐसे ही अवसरों के लिए अब Valentine day  और marriage day (mar

पति पर हास्य कविता| पति पत्नि की मनोरंजक नोकझोंक

हम लेकर आये हैं अंजू अग्रवाल द्वारा रचित पति पर   हास्य कविता। पति पत्नी की नोकझोंक प र लिखी गयी यह कविता निश्चय ही आपका मनोरंजन करेगी.   एक हास्य पति पर लिखी कविता कवि सम्मेलनों में प्राण फूंक देती हैं. उस पर भी पत्नी पर लिखी गयी हास्य कविताओं का तो श्रोता कुछ अधिक ही आनंद लेते हैं.  हास्य कवि तो मंच पर पत्नियों की बैंड बजा कर वाहवाही लूट मस्त रहते है पर एक हास्य कवि की पत्नी से यह बर्दाश्त न हुआ कि हमारा मजाक उड़ा पतिदेव वाहवाही लूटें तो उसने भी पतिदेव की बैंड बजाने की सोच एक हास्य कविता लिख दे मारी।  ऐसा ही कुछ दृश्य इस कविता की विषय वस्तु हैं.      कविता का आनंद ले-.    हास्य कविता-  मैं तो बिन सुने ही हंसता हूँ सोचा हमने कि मंच, पर हम भी जमेंगे श्रोता वाह वाह तब , हम पर भी करेंगे तंज कसते पत्नियों पर, यह मंच पर नित्य  हास्य कवि पति अब, हमसे भी ना बचेंगे. कविता एक हास्य की , हमने भी लिख मारी कहा इनसे सुनो जी , बोले आयी आफत हमारी पता था हमको यह, कि नौटंकी जरूर करेंगे नहीं हिम्मत मगर इतनी, कि कविता ना सुनेंगे. कहा हमने बोरिंग नहीं, कविता हंसने वाली है बोले तपाक से अच्छ

एक अध्यात्मिक कविता 'मन समझ ना पाया'

प्रस्तुत है जीवन के सत्य असत्य का विवेचन करती एक आध्यात्मिक कविता 'मन समझ ना पाया'.  वास्तव में मन को समझना ही तो आध्यात्मिकता है. यह मन भी अजब है कभी शांत बैठता ही नहीं. जिज्ञासु मन में अलग-अलग तरह के प्रश्न उठते हैं. कभी मन उदास हो जाता है कभी मन खुश हो जाता है.  कभी मन में बैराग जागने लगता है कभी  आसक्ति . मन के कुछ ऐसे ही ऊहापोह में यह कविता मेरे मन में झरी और मैंने इसे यहां 'गृह-स्वामिनी' के  पन्नों  पर उतार दिया. पढ़कर आप भी बताइए कि यही प्रश्न आपके मन में तो नहीं उठते हैं. मन समझ ना पाया क्या सत्य है, क्या असत्य मन समझ ना पाया  कभी शांत झील सा वीतरागी यह मन  तो कभी भावनाओं का  अन्तर्मन में झोंका आया क्या सत्य है, क्या असत्य मन समझ ना पाया छोर थाम अनासक्ति का रही झाँकती आसक्ति लगा कोलाहल गया  हो गयी अब विश्रांति  जगी फिर यूं कामना  मन ऐसा उफनाया  कैसा तेरा खेल, प्रभु कोई समझ ना पाया क्या सत्य है, क्या असत्य मन समझ ना पाया कैसा जोग, कैसा जोगी  बैरागी कहलाये जो  बन  जाये  प्रेम-रोगी  सांसो में जो बस जाए  क्या मन वो भुला पाया 

दाम्पत्य जीवन मे पत्नी के लिए पति के भावों को व्यक्त करती प्रेम कविता- मैं एक फूल लेकर आया था

प्रेम भी अभिव्यक्ति चाहता है. दाम्पत्य जीवन में एक दूसरे के लिए कुछ आभार व प्यार भरे शब्द वो भी प्रेम   कविता के रूप में पति-पत्नी के प्रेम को द्विगुणित कर देते हैं.  युगल   चाहे वे दम्पति हो अथवा  प्रेमी-प्रेमिका  के बीच  प्रेम  की एक नूतन अभिव्यक्ति.... पत्नी के समर्पण और प्रेम के लिए पति की और से आभार और प्रेम व्यक्त करती हुई एक भावपूर्ण  प्रेम  कविता...   मैं एक फूल लेकर आया था

क्या आपको भी अपना जीवन कठिन लगता है? कैसे बनाये अपने जीवन को आसान

आपको अगर अपने जीवन में परिस्थितियों के कारण अथवा किसी अन्य कारण से कठिनाई महसूस होती है तो शायद हमारा यह लेख आपके किसी काम आए जिसमें बताया गया है कि आप कैसे अपनी सोच बदल कर कठिन परिस्थितियों को भी अपने वश में कर अपने कठिन प्रतीत होने वाले जीवन को आसान व आनंदपूर्ण बना सकते हैं.   क्या वास्तव में जीवन जीना इतना कठिन है? क्या आपको भी अपना जीवन इतना कठिन लगता है

कोई जहर खाले तो क्या और कैसे करें उपचार

जहर का नाम सुनते ही हर कोई घबरा जाता है. मगर यदि कभी ऐसी परिस्थिति आ जाये कि कोई जहर खाले तो घबराने से तो काम नहीं चलेगा. डाक्टर के पास ले जाने में भी थोड़ा समय तो अवश्य लगेगा. ऐसे में तब तक स्वयं को संयत रखते हुए मरीज का उपचार करना अति आवश्यक है.  तो यहां यही बताने की कोशिश की गयी है कि डाक्टर तक पहुँचने से पहले जहर खाये मरीज का  किस प्रकार अर्थात क्या और कैसे मरीज का उपचार करें. यदि किसी को जहर दिया गया हो या उसने स्वयं खाया हो तो क्या और कैसे करें उपचार... जितना शीघ्र हो सके जहर खाये व्यक्ति को जहर खाने के १० मिनिट के भीतर ही भीतर डॉक्टर के पास ले जायें और यदि इतना शीघ्र डॉक्टर के पास ले जाना संभव ना  सके तो ये उपचार शीघ्र से शीघ्र करें. जहर मृत्यु का दूसरा नाम है. अक्सर घरों में किसी न किसी काम के लिए किसी भी रूप में हलका या तीव्र जहर मौजूद रहता ही है चाहे वह चूहों आदि या कीट पतंगों को मारने के लिए हो या किसी दवाई के रूप में हो या घर की सफाई के लिए किये जाने वाले डिटर्जेंट पदार्थों जैसे फिनाइल आदि के रूप में.