श्रंगार रस सब रसों का राजा है. कविता जगत में श्रंगारिक गीतों का अपना ही एक अलग स्थान है . श्रृंगार रस में रचित प्रस्तुत प्रेम गीत ' समर्पण भावों का ' आपके हृदय को अवश्य ही भायेगा. तो प्रस्तुत है श्रंगारिक प्रेम गीत ... सास बहू पर यह लोकगीत पढ़ें समर्पण भावों का श्रृंगार रस में एक और प्रेमगीत आपके लिए.......
प्रस्तुत है जीवन के सत्य असत्य का विवेचन करती एक आध्यात्मिक कविता 'मन समझ ना पाया'. वास्तव में मन को समझना ही तो आध्यात्मिकता है. यह मन भी अजब है कभी शांत बैठता ही नहीं. जिज्ञासु मन में अलग-अलग तरह के प्रश्न उठते हैं. कभी मन उदास हो जाता है कभी मन खुश हो जाता है. कभी मन में बैराग जागने लगता है कभी आसक्ति . मन के कुछ ऐसे ही ऊहापोह में यह कविता मेरे मन में झरी और मैंने इसे यहां 'गृह-स्वामिनी' के पन्नों पर उतार दिया. पढ़कर आप भी बताइए कि यही प्रश्न आपके मन में तो नहीं उठते हैं. मन समझ ना पाया क्या सत्य है, क्या असत्य मन समझ ना पाया कभी शांत झील सा वीतरागी यह मन तो कभी भावनाओं का अन्तर्मन में झोंका आया क्या सत्य है, क्या असत्य मन समझ ना पाया छोर थाम अनासक्ति का रही झाँकती आसक्ति लगा कोलाहल गया हो गयी अब विश्रांति जगी फिर यूं कामना मन ऐसा उफनाया कैसा तेरा खेल, प्रभु कोई समझ ना पाया क्या सत्य है, क्या असत्य मन समझ ना पाया कैसा जोग, कैसा जोगी बैरागी कहलाये जो बन जाये ...