सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कैसे बनाए समाज में अपने परिवार की बेहतर छवि- 7 टिप्स

कौन गृहणी नहीं चाहती कि समाज में उसे व उसके घर-परिवार को आदर मिले. मगर यह इस बात पर निर्भर करता है कि समाज में आपके परिवार की छवि कैसी है.

आप ने दूरदर्शन पर Asian paint का वह लोकप्रिय विज्ञापन तो अवश्य ही देखा होगा जिसकी मुख्य लाइन है-

'हर घर कुछ कहता है'

इस विज्ञापन का सीधा-सीधा अर्थ है घर के दीवारों पर किया गया एशियन पेंट जैसीे उच्च कोटि का पेन्ट उस घर में रहने वाले सदस्यों की सुरुचि का परिचय देता है.

यह तो चलो एक विज्ञापन है जिसका उदाहरण हमने यहां प्रतीकात्मक रूप में दिया है पर वास्तव में  यह सच है कि हर घर कुछ कहता है. 

क्या कभी आपने विचार किया है कि आपका घर क्या कहता है? क्या परिचय देता है आपका व आपके परिवार का? कैसी है आपके परिवार की छवि आप के समाज में, आस-पडोस में, घर में आने वाले आतिथियों, आगन्तुकों के बीच.

samaj-me-parivar-ki-behtar-chhavi -7-tips
बेस्ट होम 


वैसे तो हमें पता है कि आज की नारी सुशक्षित तथा सुसंस्कृत है तथा गृहणी बनने के पश्चात अपने घर परिवार का पूरा ध्यान रखती है और अच्छी तरह से घर का प्रबंधन करती है किंतु फिर भी कुछ बातों की तरफ ध्यान दिलाने में कोई हर्ज नहीं है.

किसी भी मकान को घर गृहणी ही बनाती है. आपने सुना भी होगा - 'बिन घरनी घर भूत का डेरा'. 

सामान्यत: यह घर की गृहणी पर ही निर्भर करता है कि घर के बाहर से कोई भी आगन्तुक या अतिथि घर में आये तो घर परिवार के प्रति अपने जेहन में अच्छा इंप्रेशन लेकर जाए और बाहर जब भी अन्य लोगों से हमारे घर-परिवार की चर्चा करे तो प्रशंसात्मक शब्दों में ही करें.

इसके अलावा घर से बाहर भी हमारे परिवार के सदस्यों चाहे वो वयस्क हो, बच्चे हों या बुजुर्ग सभी के मुख पर आत्म विश्वास, संतुष्टि तथा परिवारिक समस्याओं से मुक्ति का भाव हो तथा व्यवहार में संभ्यता व संतुलन झलकता दिखाई देता है तो इस  सब के पीछे ये सब बनाये रखने में घर की महिलाओं का भी बहुत बड़ा योगदान परिलक्षित होता है.

केवल पुरुषो का ही यह कर्त्तव्य नहीं है कि वे घर की महिलाओं की सभी आवश्यकतों की पूर्ति का ध्यान रखें वरन् गृहिणियों का भी कर्त्तव्य है कि पुरुष जब बाहर जायें तो घर की सब समस्याओं से ऩिश्चिन्त हो कर जायें ताकि घर से बाहर अपना काम एकाग्रता पूर्वक कर सकें व हर कदम पर सफलता उनके कदम चूमें. 
Shopping   Home decor

घर में आने वालों पर भी तथा घर से बाहर भी ऐसे परिवार के सदस्य सभी मिलने वालों पर और समाज में भी अपनी व अपने परिवार की एक अलग ही छाप छोडते हैं. 

मगर यह तभी सम्भव है जब गृहणी या घर की महिलाएं कुछ आवश्यक बातों पर ध्यान दे.

7 टिप्स जो समाज में आपके परिवार की बेहतरीन छवि बनाने में सहायक--

1. घर में आने वाले हर आगन्तुक को पानी के लिए अवश्य पूछें.. 

आपके घर कोई भी आये उससे अपनेपन से पेश आयें. काम करने वाली बाई हो या कभी कारपेन्टर काम करने आये या कोई इलेक्ट्रिशियन सभी को पानी के लिए तो कम से कम अवश्य ही पूछे. घर में चाय पानी चल रहा हो तो उन्हें भी पिलायें. 

ये सब घर-घर जा कर काम करते हैं. एक घर की चर्चा दूसरे घर में कर सकते हैं. यदि आपका व्यवहार उनके प्रति अच्छा नहीं होगा तो आपके परिवार के प्रति लोगों में गलत धारणा बन सकती है. 

इसका मतलब यह नहीं कि आप केवल दिखावे के लिए ऐसा  व्यवहार करें. नहीं, बल्कि हर किसी से मन से सभ्यता व इन्सानियत तथा अपनेपन से परिपूर्ण व्यवहार करें. हर व्यक्ति अपनापन चाहता है बस. ऐसा सुन्दर स्वभाव रखने से आपको भी आत्मिक तृप्ति का अनुभव होगा और आप की प्रशंसा भी होगी.

बच्चों को भी ऐसे ही संस्कार दें कि वह घर में काम करने वाले सर्वेंट, बाई, मेड अथवा का घर में आने वाले कारपेंटर अथवा इलेक्ट्रिशियन आदि सभी को भैया और दीदी कह कर संबोधित करें ना कि उनका नाम लेकर. 

2.  आपके घर की साजसज्जा शान्ति प्रदान करने वाली हो..

घर में सामान इस प्रकार सुव्यवस्थित हो कि सामान की भरमार या सामान की दुकान ना लगे वरन् सामान चाहे कीमती ना हो पर सलीके से लगा हो और आपकी गृहसज्जा में आपकी सुरुचि अवश्य झलके, अमीरी झलके या ना झलके. 

सामान के बीच खाली जगह अवश्य हो. घर साफ तो अवश्य होना ही चाहिए. 

ऐसे घर में आ कर, बैठ कर हर किसी को सुकून प्राप्त होता है. 
आपके घर के संस्कार अच्छे हैं तो आपके घर की वाइब्रेशन्स भी अच्छी होगी जिससे अतिथि भी सकारात्मक व सुखद महसूस करेंगे. इससे सब पर आपके घर का अच्छा प्रभाव पड़ेगा.

3. घर में आने वाले आतिथियों का उचित सत्कार करें.. .

यह अपने घर का संस्कार बना लें कि आप के घर में अतिथियों को सदा प्रेमपूर्ण उचित सत्कार मिले. अतिथि कभी स्वयं को उपेक्षित महसूस ना करें. यह भी नहीं कि हर ऐरे-गैरे को घर आने के लिए आमंत्रित कर दें. मगर घर पर जो भी आये उसका सत्कार व सम्मान करें. 

आप ऐसा करेंगी तो आपको देखकर बच्चों में भी यही संस्कार पड़ जाएंगे और फिर आपके बच्चों को देखकर हर किसी को यह महसूस होगा कि हां यह एक सुसंस्कृत घर के बच्चे हैं.

4. स्वयं भी तथा बच्चों को भी दिखावटी व बनावटी नहीं वरन् ईमानदारी से व्यवहार करना सिखायें...

किसी के भी प्रति आप का व्यवहार बनावटी अर्थात ऊपर से ओढ़ा हुआ ना हो बल्कि वास्तविक और आत्मिक हो वरना समाज में आप अपनी विश्वसनीयता खो देंगे. 

आत्म- मुग्धता को चलो ठीक है पर आपके व्यवहार में घमंड व आपकी बातों में फेंकूपन नहीं होना चाहिए. यही बच्चों को भी सिखायें.

5. बाहरी लोगों के समक्ष कभी अपने घर के सदस्यों के बीच के मनमुटाव की बातें नहीं करनी चाहिए..

यूं तो कभी घर में मनमुटाव होना ही नहीं चाहिए किंतु जहां चार बर्तन होते हैं वहां कभी-कभी खटकते भी है. तो कभी भी किसी बाहरी व्यक्ति के समक्ष अपने घर के मनमुटाव की बात ना करें. इससे बाहर के लोग फायदा उठाते हैं. घर के सदस्यों के बीच की एकता ही घर की ताकत होती है तथा बाहरी परिस्थितियों का सामना करने के लिए हमें एकजुट समर्थ बनाती है. इसलिए कभी भी अगर कोई मनमुटाव है भी घर के सदस्यों के बीच में तो कभी भी उसे बाहर वालों के सामने व्यक्त ना करें. यह सावधानी आपके घर-परिवार की छवि को समाज में कभी धूमिल नहीं पड़ने देगा और आपके परिवार की ताकत मजबूत बनी रहेगी.

6.  बच्चों को व्यवहार कुशल भी बनाएं ना कि केवल फैशन परस्त..

आजकल के बच्चे फैशन परस्ती की तरफ ज्यादा ध्यान देते हैं किंतु उन्हें समाज में कुशलता पूर्वक व्यवहार करना भी आना चाहिए। फैशन करना कोई बुरी बात नहीं है. 

सुरुचिपूर्ण परिधान सब को अपनी और आकर्षित करता है और प्रशंसा का पात्र भी बनाता है. किन्तु बॉलीवुड के कलाकारों की नकल में जो यह नग्नता का फैशन चल पड़ा है उससे अपने घर की बहु-बेटियों को थोड़ा बचा कर ही रखें. भले ही लोगो को अब ऐसी नग्नता भरी पोशाकों में आधुनिक लड़कियों को देखने की आदत हो गयी है पर हमारी संस्कृति में ऐसी पोशाकों से परिवार की अच्छी image नहीं बनती।

7.  घर के पुरुषों के मुख पर संतुष्टि व आत्मविश्वास बनाये रखें-

कहते है ना की हर सफल पुरुष के पीछे किसी ना किसी महिला का हाथ होता है. यह घर की महिलाओ का ही योगदान होता है कि पुरुष घर से निश्चिन्त हो, आत्मविश्वास युक्त हो अपने काम पर निकलते है. 

हर गृहणी का कर्त्तव्य है की घर में सौहार्द और प्रसन्नता का वातावरण बनाये रखे. हालांकि 'अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता' किन्तु अपनी तरफ से हर गृहणी यह प्रयास तो कर सकती है। प्रयास करें कि औरतों की घरेलू समस्याओं को स्वयं ही निबटाने का प्रयास करें। पुरुषों को इन झमेलों से दूर रखने की कोशिश करें जहाँ तक हो सके. क्योंकि इन समस्यों में पड़ने से पुरुषों का व्यावसाय या जॉब और कैरियर सबंधी काम प्रभावित हो सकते हैं. पुरुषो की सफलता और उनका आत्म विश्वास आपकी मेहनत, समझदारी और त्याग का भी परिचायक होता है और परिवार की छवि को भी समाज में सुन्दर बनता है औरों को भी प्रेरणा प्रदान करता है. 

निष्कर्ष--

तो यह थे कुछ टिप्स जो आपकी  पारिवारिक छवि को समाज में बेहतर बनाकर आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी कर सकते है. 

हर कोई ऐसे परिवार से मेलजोल बढ़ाना चाहता है, विवाह आदि के लिए भी ऐसे ही परिवार से लोग रिश्ता जोड़ना चाहते है जिस परिवार की सामाजिक छवि अच्छी हो. 

अंत में हम आप से यही कहना चाहेंगे की उपरोक्त टिप्स को आप अवश्य ध्यानपूर्वक पढ़े और कमेंट में बताये की हमने कुछ गलत तो नहीं कहा. हम जानते है कि आज की कोई भी सुशिक्षित गृहणी इन बातों से अनभिज्ञ है और ये बातें अपने घर परिवार में अमल में भी लाती हैं  मगर समय समय पर अच्छी बातो पर ध्यान केंद्रित करने और प्रेरित करने और कराने के लिए चर्चा करने में कोई हर्ज़ नहीं।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

अपनी प्रतिक्रियाएं अवश्य दीजिए.....

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पतिपत्नी के प्रेम पर दिल को छू लेने वाली भावपूर्ण कविता 'साथी मेरे'

पतिपत्नी के प्रेम पर आपने बहुत कविताएं पढ़ी होगी। पतिपत्नी के संबंधों की गहनता पर   पति द्वारा   जीवन संगिनी अर्थात   पत्नी को सम्बोधित करती दिल को छू लेने वाली यह   भावपूर्ण कविता  ' साथी मेरे ' पढ़ें . पति-पत्नी के बीच का संबंध   बहुत गहरा , बहुत पवित्र और जन्म जन्मांतर का संबंध होता है. एक दूसरे के लिए वह संगी साथी,जीवन साथी सभी कुछ होते हैं. दोनों एक दूसरे के पूरक होते हैं. संग संग रहते हुए वह एक दूसरे की अनुभूतियों   में समा जाते हैं. इसी पवित्र, प्यारे और सुंदर रिश्ते को लक्षित करते हुए लिखी गई है मेरी यह मौलिक  कविता .  आशा है आपकी प्रतिक्रियाएं अवश्य मिलेगी... हास्य बन्नी गीत पढ़ें तो प्रस्तुत है यह  भा वपूर्ण, दिल को छू लेने वाली कविता 'साथी मेरे' धूप को छांव को, बरखा बहार को प्रिये तेरे साथ से पहचानता हूं साथी मेरे, इस जिंदगी को अब मैं बस तेरे नाम, से ही तो जानता हूं कितने सावन हमने पीछे छोड़े सुख-दुख के पलों से नाते जोड़े जुटी खुशियां और आशाएं भी टूटी करें मगर क्यों गम जो दुनिया रूठी मीत मेरे मैं तो, तेर...

एक अध्यात्मिक कविता 'मन समझ ना पाया'

प्रस्तुत है जीवन के सत्य असत्य का विवेचन करती एक आध्यात्मिक कविता 'मन समझ ना पाया'.  वास्तव में मन को समझना ही तो आध्यात्मिकता है. यह मन भी अजब है कभी शांत बैठता ही नहीं. जिज्ञासु मन में अलग-अलग तरह के प्रश्न उठते हैं. कभी मन उदास हो जाता है कभी मन खुश हो जाता है.  कभी मन में बैराग जागने लगता है कभी  आसक्ति . मन के कुछ ऐसे ही ऊहापोह में यह कविता मेरे मन में झरी और मैंने इसे यहां 'गृह-स्वामिनी' के  पन्नों  पर उतार दिया. पढ़कर आप भी बताइए कि यही प्रश्न आपके मन में तो नहीं उठते हैं. मन समझ ना पाया क्या सत्य है, क्या असत्य मन समझ ना पाया  कभी शांत झील सा वीतरागी यह मन  तो कभी भावनाओं का  अन्तर्मन में झोंका आया क्या सत्य है, क्या असत्य मन समझ ना पाया छोर थाम अनासक्ति का रही झाँकती आसक्ति लगा कोलाहल गया  हो गयी अब विश्रांति  जगी फिर यूं कामना  मन ऐसा उफनाया  कैसा तेरा खेल, प्रभु कोई समझ ना पाया क्या सत्य है, क्या असत्य मन समझ ना पाया कैसा जोग, कैसा जोगी  बैरागी कहलाये जो  बन  जाये ...

दाम्पत्य जीवन मे पत्नी के लिए पति के भावों को व्यक्त करती प्रेम कविता- मैं एक फूल लेकर आया था

प्रेम भी अभिव्यक्ति चाहता है. दाम्पत्य जीवन में एक दूसरे के लिए कुछ आभार व प्यार भरे शब्द वो भी प्रेम   कविता के रूप में पति-पत्नी के प्रेम को द्विगुणित कर देते हैं.  युगल   चाहे वे दम्पति हो अथवा  प्रेमी-प्रेमिका  के बीच  प्रेम  की एक नूतन अभिव्यक्ति.... पत्नी के समर्पण और प्रेम के लिए पति की और से आभार और प्रेम व्यक्त करती हुई एक भावपूर्ण  प्रेम  कविता...   मैं एक फूल लेकर आया था
जीवन को नकारात्मकता से बचाए उम्र तथा अनुभव बढ़ने के साथ हम महसूस करने लगते है कि हमारे बुजुर्ग, शास्त्र एवं महान पुरुष जो कह गए हैं वो कितना सही है. बचपन में बच्चे कितने निर्दोष होते हैं. युवा होने के साथ उनमे संसारिकता बदती जाती है फिर प्रोड होने तक जिम्मेदारियों के निर्वहन तथा आवश्यकताओं के संपादन में बहुत कुछ गलत कार्य भी मनुष्य से हो जाते हैं. किन्तु एक नार्मल प्रोड तथा उम्र-दराज़ इंसान जब अपनी मूलभूत जिम्मेदारियो से मुक्त हो जाता है तो उसमे उसकी शुद्ध आत्मा की झलक दिखाई पड़ने लगती है. क्योंकि वह स्वयं को मुक्त अनुभव करने लगता है और उसके चित्त पर चिंताओं के आवरण कम हो जाते हैं. मैंने देखा है कि मुक्त व्यक्ति औरों के प्रति भी सहृदय हो जाता है, स्वयं को उस सत-चित्त आनंद स्वरुप आत्मा से भी जुडा महसूस करता है, प्रसन्न रहना चाहता है और अन्य लोगो को भी प्रसन्नता देना चाहता है. यही तो जीव-आत्मा की मूल विशेषता है. और सब तो संसारिकता है. इसीलिए हम बच्चों को यह सिखाने का प्रयास करे कि अगर कोई उनके साथ ख़राब भी करता है तो यह उसकी अपनी लाचारी है. उस व्यक्ति को वह उसके मूल स्वरुप में देख...

मां की भावना व्यक्त करती हुई कविता- मैं माँ हूँ

अपने बच्चों के जीवन के प्रति एक माँ की भावना में सदा बच्चों का कल्याण ही नीहित होता है. एक माँ की ऐसी ही भावनाओं को व्यक्त करती है यह कविता 'मैं माँ हूँ'....  एक मां ही अपने बच्चों के लिए इस प्रकार से सोच सकती है कि वह अपने बच्चों को दुनिया का हर सुख देना चाहती है और उनका जीवन प्रकाशमय बनाना चाहती है.    नारी शक्ति पर यह कविता भी पढ़ें  प्रस्तुत कविता में किसी भी मां की यही भावना व्यक्त होती है कविता- मैं माँ हूँ  मैं माँ हूँ सोचती हूं हर समय आमदनी कैसे बढ़े कैसे पैसे बचें क्योंकि बिना धन के मेरी ममता का कोई मोल नहीं बिन साधन भावनाओं का कोई तोल नहीं धन के बिना कैसे दे पाऊंगी मैं अपने बच्चों को उनका भविष्य उनके सपने नहीं देखी जाती मुझसे समय से पहले उनकी समझदारी उमंगों को मुट्ठी में भींच लेने की लाचारी मैं नहीं देना चाहती उन्हें ऐसी समझदारी ऐसी दुनियादारी, ऐसे संस्कार कि मन को मार वो स्वयं को समझे समझदार मैं माँ हूँ, बस माँ उनकी मुट्ठी में देना चाहती हूँ उनका आकाश परों को उड़ान मन मानस में प्रकाश मैं रखना चाहती हूँ उन्हें अंधेरों से दूर बहुत दूर.   ...

पति पर हास्य कविता| पति पत्नि की मनोरंजक नोकझोंक

हम लेकर आये हैं अंजू अग्रवाल द्वारा रचित पति पर   हास्य कविता। पति पत्नी की नोकझोंक प र लिखी गयी यह कविता निश्चय ही आपका मनोरंजन करेगी.   एक हास्य पति पर लिखी कविता कवि सम्मेलनों में प्राण फूंक देती हैं. उस पर भी पत्नी पर लिखी गयी हास्य कविताओं का तो श्रोता कुछ अधिक ही आनंद लेते हैं.  हास्य कवि तो मंच पर पत्नियों की बैंड बजा कर वाहवाही लूट मस्त रहते है पर एक हास्य कवि की पत्नी से यह बर्दाश्त न हुआ कि हमारा मजाक उड़ा पतिदेव वाहवाही लूटें तो उसने भी पतिदेव की बैंड बजाने की सोच एक हास्य कविता लिख दे मारी।  ऐसा ही कुछ दृश्य इस कविता की विषय वस्तु हैं.      कविता का आनंद ले-.    हास्य कविता-  मैं तो बिन सुने ही हंसता हूँ सोचा हमने कि मंच, पर हम भी जमेंगे श्रोता वाह वाह तब , हम पर भी करेंगे तंज कसते पत्नियों पर, यह मंच पर नित्य  हास्य कवि पति अब, हमसे भी ना बचेंगे. कविता एक हास्य की , हमने भी लिख मारी कहा इनसे सुनो जी , बोले आयी आफत हमारी पता था हमको यह, कि नौटंकी जरूर करेंगे नहीं हिम्मत मगर इतनी, कि कविता ना सुनेंगे. क...

क्या आपको भी अपना जीवन कठिन लगता है? कैसे बनाये अपने जीवन को आसान

आपको अगर अपने जीवन में परिस्थितियों के कारण अथवा किसी अन्य कारण से कठिनाई महसूस होती है तो शायद हमारा यह लेख आपके किसी काम आए जिसमें बताया गया है कि आप कैसे अपनी सोच बदल कर कठिन परिस्थितियों को भी अपने वश में कर अपने कठिन प्रतीत होने वाले जीवन को आसान व आनंदपूर्ण बना सकते हैं.   क्या वास्तव में जीवन जीना इतना कठिन है? क्या आपको भी अपना जीवन इतना कठिन लगता है