सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कोई जहर खाले तो क्या और कैसे करें उपचार

जहर का नाम सुनते ही हर कोई घबरा जाता है. मगर यदि कभी ऐसी परिस्थिति आ जाये कि कोई जहर खाले तो घबराने से तो काम नहीं चलेगा. डाक्टर के पास ले जाने में भी थोड़ा समय तो अवश्य लगेगा. ऐसे में तब तक स्वयं को संयत रखते हुए मरीज का उपचार करना अति आवश्यक है. 

तो यहां यही बताने की कोशिश की गयी है कि डाक्टर तक पहुँचने से पहले जहर खाये मरीज का किस प्रकार अर्थात क्या और कैसे मरीज का उपचार करें.

यदि किसी को जहर दिया गया हो या उसने स्वयं खाया हो तो क्या और कैसे करें उपचार...

जितना शीघ्र हो सके जहर खाये व्यक्ति को जहर खाने के १० मिनिट के भीतर ही भीतर डॉक्टर के पास ले जायें और यदि इतना शीघ्र डॉक्टर के पास ले जाना संभव ना  सके तो ये उपचार शीघ्र से शीघ्र करें.

जहर मृत्यु का दूसरा नाम है. अक्सर घरों में किसी न किसी काम के लिए किसी भी रूप में हलका या तीव्र जहर मौजूद रहता ही है चाहे वह चूहों आदि या कीट पतंगों को मारने के लिए हो या किसी दवाई के रूप में हो या घर की सफाई के लिए किये जाने वाले डिटर्जेंट पदार्थों जैसे फिनाइल आदि के रूप में.

जैसे ही लगे की पीड़ित ने जहर खाया है या उसे जहर पिलाया गया है, तो सबसे पहले उस कमरे की जाँच करनी चाहिए। वहां जहर की खाली शीशी, पुड़िया, रैपर, डिब्बा कोई न कोई  चिह्न मिल सकता है जिससे पता चल सकता है कि व्यक्ति ने किस प्रकार का जहर खाया है या दिया गया है. तदनुसार ही प्रतिरोधक दवा देकर मरीज़ की  बचायी जा सकती है.

व्यक्ति गलती से भी जहर खा सकता है और कभी कभी निराशा की स्थिति में जानबूझ कर भी. खैर! कारण कुछ भी हो मरीज़ का अतिशीघ्र उपचार प्रारम्भ होना चाहिए वरना व्यक्ति की मौत भी हो सकती है.

Jahar-ka-upchar

मुख्य बात है कि जहर खाने के कितने समय के बाद  व्यक्ति की मौत हो सकती है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि किस प्रकार का जहर खाया गया है और जहर खाये हुए कितनी देर हुई है.

जहरों के प्रकार--

कुछ जहर कम विषैले होते है तो कुछ बहुत तीव्र होते है. नींद की गोलियां, टेबलेट, कैप्सूल जो सीधे पेट में जाते है इनका असर थोडी देर बाद होता है पर चूहे मारने की दवा, फिनाइल, कपूर की गोलियां बेहद खतरनाक और एकदम असर दिखने वाली होती है.

हलके जहरीले पदार्थ, शैम्पू, क्लीनर, डेटोल इनमे बहुत ज्यादा जहर नहीं होता.

इन्हे खाकर मरीज़ अक्सर उलटी कर देता है और अगर नहीं कर रहा हो उलटी तो उसे किसी न किसी तरह उलटी करा कर दूध पिला देना चाहिए.

चाहे कैसा भी जहर हो तीव्र या हल्का मरीज़ को उलटी अवश्य कराई जानी चाहिए।

पढ़े यह लेख भी-

जहरों का वर्गीकरण इस तरह भी किया जा सकता है--


यूं तो विष या जहर कई प्रकार के होते हैं लेकिन विशेषतया छह भागों में रखा जा सकता है.

1. वाहक विष

2. अवाहक विष

3. उत्तेजक विष

4. स्वापक विष

5. प्रलापक विष

6. आक्षेपक विष

1. वाहक विष--  

वाहक विष क्षारयुक्त होते है और शरीर को जहाँ से भी स्पर्श करते हैं शरीर को वहीँ से जला देते हैं. जैसे - कार्बोलिक एसिड, तेज़ाब।

2. अवाहक विष-- 

जो जहर शरीर को जलाये बिना असर करते हैं वे अवाहक विष कहलाते है. जैसे- नीला थोथा.

 3. उत्तेजक विष--

जिनके असर से अंग जलता तो नहीं पर शरीर में जलन उत्पन्न  जाती है. ऐसे विष उत्तेजक विष कहलाते हैं. जैसे- पारा, मिटटी का तेल, संखिया (Arsenic)

4. स्वापक विष--

स्वापक विषों के प्रभाव से गहरी नींद या बेहोशी आती है. जैसे कोकीन, एस्प्रिन आदि.

5. प्रलापक विष--

प्रलापक विष वो जहर होता है जिसका प्रभाव सीधे स्नायु संस्थान पर पड़ता है. जैसे धतूरा।

 6. आक्षेपक विष--

आक्षेपक विष के अंतर्गत पोटैसियम साइनायड जैसे रसायन रखे जाते है.

विष का उपचार --

मरीज को जितना शीघ्र हो सके डॉक्टर के पास ले जाए. उस बीच कोई भी विष हो उलटी जरूर करवाए। उस बीच प्राथमिक उपचार के रूप में किसी न किसी तरह उलटी कराना ही एकमात्र उपाय है. उलटी कराने के लिए निम्न उपचार करें--

1. उलटी कराने के लिए सरसों के बीज पीस कर पानी में मिला कर चम्मच से उस व्यक्ति के मुंह मे डालें. उलटी करने से जहर बाहर आ जाएगा।

 2.. एक गिलास पानी में मुठठी भर नमक डाल कर हिला कर मिला ले और मरीज को पिला दें. उसे उलटी हो जायेगी।

3. मरीज़ के गर्दन के पीछे से थपथपाएं और उसके तालू को दबा कर रखे. उलटी का सैंपल जरूर साथ रख लें. यह मेडिकल जांच के काम आएगा

4.कच्चा अंडा फेंट कर पानी में घोल कर पिलाने से भी उलटी हो जाती है.

5. आटा पानी में घोल कर पिलाने से भी उलटी हो जाती है.

6. धतूरा का जहर भी काफी तेज़ जहर होता है. इसे खाने से चक्कर आना,ऊंटपटांग बोलना, मुंह लाल होना लक्षण दिखाई देते है। ऐसे में उलटी करने के लिए बिनौलों (कपास के बीज) को दूध में पीस कर पिलायें या फिर गाय का घी भी दे सकते है.

7. यदि  किसी ने नीला थोथा खा लिया है तो उसमे पेट दर्द, हृदय गति रूक जाना पतले दस्त हो सकते है.ऐसे में कच्चा अंडा फेंट कर या फिर आटा पानी में घोल कर पिलाने से भी उलटी हो जाती है

8. चूहा मरने वाली दवा भी घातक होती है क्योंकि इसमें बहुत विषैले पदार्थ होते है. शीघ्र उलटी कराने से ही आराम होता है.

9. यदि किसी ने पारा खा लिया हो तो पानी में अंडे का सफ़ेद भाग मिलकर देना चाहिए। फिर उलटी करा देनी चाहिए।

10. कीटनाशक दवाएं जैसे खटमल, मच्छर, मक्खी, जुएं मरने वाली दवा खाने पर भी मरीज़ को उलटी कराएं।

ध्यान देने योग्य बात--- 

जहर खाने के बाद व्यक्ति बेहोश होने लगता है और साँस लेना भी बंद करने लगता है। ऐसी अवस्था में उसे उलटी नहीं करवाए बल्कि मुँह के द्वारा साँस देने की कोशिश करें। 

जब तक उलटी करते रहे जब तक कि उलटी में साफ़ पानी ना निकलने लगे. 

यह लेख भी पढ़ें--

निष्कर्ष यह है कि उलटी कराना ही एकमात्र उपाय है। यदि समय पर उपचार शुरू हो जाये तो मरीज़ के बचने की सम्भावना बढ़ जाती है।

टिप्पणियाँ

Akanksha Varshney ने कहा…
Its good to know information for emergency.

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पतिपत्नी के प्रेम पर दिल को छू लेने वाली भावपूर्ण कविता 'साथी मेरे'

पतिपत्नी के प्रेम पर आपने बहुत कविताएं पढ़ी होगी। पतिपत्नी के संबंधों की गहनता पर   पति द्वारा   जीवन संगिनी अर्थात   पत्नी को सम्बोधित करती दिल को छू लेने वाली यह   भावपूर्ण कविता  ' साथी मेरे ' पढ़ें . पति-पत्नी के बीच का संबंध   बहुत गहरा , बहुत पवित्र और जन्म जन्मांतर का संबंध होता है. एक दूसरे के लिए वह संगी साथी,जीवन साथी सभी कुछ होते हैं. दोनों एक दूसरे के पूरक होते हैं. संग संग रहते हुए वह एक दूसरे की अनुभूतियों   में समा जाते हैं. इसी पवित्र, प्यारे और सुंदर रिश्ते को लक्षित करते हुए लिखी गई है मेरी यह मौलिक  कविता .  आशा है आपकी प्रतिक्रियाएं अवश्य मिलेगी...

दाम्पत्य जीवन मे पत्नी के लिए पति के भावों को व्यक्त करती प्रेम कविता- मैं एक फूल लेकर आया था

प्रेम भी अभिव्यक्ति चाहता है. दाम्पत्य जीवन में एक दूसरे के लिए कुछ आभार व प्यार भरे शब्द वो भी प्रेम   कविता के रूप में पति-पत्नी के प्रेम को द्विगुणित कर देते हैं.  युगल   चाहे वे दम्पति हो अथवा  प्रेमी-प्रेमिका  के बीच  प्रेम  की एक नूतन अभिव्यक्ति.... पत्नी के समर्पण और प्रेम के लिए पति की और से आभार और प्रेम व्यक्त करती हुई एक भावपूर्ण  प्रेम  कविता...   मैं एक फूल लेकर आया था

पति पर हास्य कविता| पति पत्नि की मनोरंजक नोकझोंक

हम लेकर आये हैं अंजू अग्रवाल द्वारा रचित पति पर   हास्य कविता। पति पत्नी की नोकझोंक प र लिखी गयी यह कविता निश्चय ही आपका मनोरंजन करेगी.   एक हास्य पति पर लिखी कविता कवि सम्मेलनों में प्राण फूंक देती हैं. उस पर भी पत्नी पर लिखी गयी हास्य कविताओं का तो श्रोता कुछ अधिक ही आनंद लेते हैं.  हास्य कवि तो मंच पर पत्नियों की बैंड बजा कर वाहवाही लूट मस्त रहते है पर एक हास्य कवि की पत्नी से यह बर्दाश्त न हुआ कि हमारा मजाक उड़ा पतिदेव वाहवाही लूटें तो उसने भी पतिदेव की बैंड बजाने की सोच एक हास्य कविता लिख दे मारी।  ऐसा ही कुछ दृश्य इस कविता की विषय वस्तु हैं.      कविता का आनंद ले-.    हास्य कविता-  मैं तो बिन सुने ही हंसता हूँ सोचा हमने कि मंच, पर हम भी जमेंगे श्रोता वाह वाह तब , हम पर भी करेंगे तंज कसते पत्नियों पर, यह मंच पर नित्य  हास्य कवि पति अब, हमसे भी ना बचेंगे. कविता एक हास्य की , हमने भी लिख मारी कहा इनसे सुनो जी , बोले आयी आफत हमारी पता था हमको यह, कि नौटंकी जरूर करेंगे नहीं हिम्मत मगर इतनी, कि कविता ना सुनेंगे. कहा हमने बोरिंग नहीं, कविता हंसने वाली है बोले तपाक से अच्छ

'मेरी तुम ज़िंदगी हो' valentine day love poem for husband from wife

A valentine day love poem(प्रेम कविता) for husband from wife (पति के लिए पत्नी की प्रेम भावनाएं 'मेरी तुम ज़िंदगी हो' कविता के रूप में)..  कितना प्यारा रिश्ता होता है पति पत्नी का. कभी खट्टा कभी मीठा। जितना चटपटा जायकेदार तो उतना ही मन की गहराइयों तक उतर कर अपनेपन की अलौकिक अनुभूति से सराबोर करने वाला. मगर यह रिश्ता प्यार की अनुभूति के साथ साथ प्यार की अभिव्यक्ति भी चाहता है, दिल की गहराइयों से निकले प्यार के कुछ बोल भी चाहता है. वो बोल अगर अपने जीवनसाथी के लिए  पति या पत्नी द्वारा रचित, लिखित या कथित प्रेम कविता के रूप में हो तो कहना ही क्या. एक नया रंग मिल जाएगा आपके प्यार को.  हमारे भारतीय समाज में जिम्मेदारियों और जीवन की भागदौड़ के रहते अक्सर पति-पत्नी ( husband wife) एक दूसरे के प्रति अपने प्रेम को मुखर नहीं करते और जीवन का ढर्रा एकरस सा चलता रहता है. जीवन में रंग भरने के लिए प्रेम की अभियक्ति भी जरूरी है. वह I love you वाली घिसी पिटी अभिव्यक्ति नहीं बल्कि हृदय की गहराई से निकले प्रेम के सच्चे भाव. शायद ऐसे ही अवसरों के लिए अब Valentine day  और marriage day (mar

एक अनुभूति पूरक कविता- जैसे कोई मिल गया परिचित हमें प्रवास में

Best Gazals प्रेम की सूक्ष्म व अलौकिक अनुभूति का प्रस्तुतिकरण कविता  रूप में..... जैसे कोई मिल गया परिचित हमें प्रवास में  पढ़ें एक और  अनुभूति पूरक कविता ' क्षितिज के पार '  इस कविता को  प्रेम-गीत भी कहा जा सकता है मगर यह स्थूल प्रेम का गीत नहीं वरन् प्रेम की उस सूक्ष्म व अलौकिक अनुभूति का प्रस्तुतिकरण है जिसका कोई साकार रूप नहीं होता, बस झिलमिल सी एक पहचान, अपनेपन का अव्यक्त सा आभास जिसका सांसारिकता से कोई लेना-देना नहीं होता. शायद पिछले जन्म की कोई पहचान होती होगी इस तरह की अनुभूतियों के पीछे....शायद. क्या आपको भी कभी ऐसी अनुभूति हुई है कि किसी को देखकर आपको ऐसा लगा हो कि इस शख्स को हम ना जाने कितने जन्मों से जानते हैं कुछ ऐसी ही अनुभूति लिए मेरी यह मौलिक काव्य गीत रचना आपके लिए:- दार्शनिक कविता पढें- विरोधाभास

क्या आपको भी अपना जीवन कठिन लगता है? कैसे बनाये अपने जीवन को आसान

आपको अगर अपने जीवन में परिस्थितियों के कारण अथवा किसी अन्य कारण से कठिनाई महसूस होती है तो शायद हमारा यह लेख आपके किसी काम आए जिसमें बताया गया है कि आप कैसे अपनी सोच बदल कर कठिन परिस्थितियों को भी अपने वश में कर अपने कठिन प्रतीत होने वाले जीवन को आसान व आनंदपूर्ण बना सकते हैं.   क्या वास्तव में जीवन जीना इतना कठिन है? क्या आपको भी अपना जीवन इतना कठिन लगता है