सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

A long Love Poetry In Hindi 'किनारा'

प्रेमी की उपेक्षा से आहत प्रेमिका के मनोभावो को प्रदर्शित करती - A Long Love Poetry In Hindi 'किनारा'      

नारी का मन जितना कोमल होता है, उतनी ही वह महान भी होती है.किन्तु प्रेमी के प्रति उसका प्रेम कम नहीं होता और उसके मन में यही आस जगी रहती है कि उसका प्रेमी लौटकर उसके पास अवश्य आएगा. 

तो प्रस्तुत है प्रेयसी के त्यागपूर्ण और महान प्रेम की नदी के किनारे से प्रतीकात्मक तुलना करती हुई-

एक लंबी हिंदी प्रेम कविता- 'किनारा'

hindi-love-poetry-kinara
Love Poem- 'Kinara'

 

तुम अपने आज में
मशगूल हो
और मेरे पास 
तुम्हारा कल सुरक्षित है

तुम्हारे लिए
तुम्हारा अतीत
व्यर्थ की वस्तु है, मगर
मेरा भूत, मेरा वर्तमान और
मेरा भविष्य
तुम्हारे उस कल को ही
समर्पित है

कभी तुमने
मुझसे कहा था
तुम मेरा किनारा हो
तुम ही मेरा जीवन
तुम ही सहारा हो

और तब से
मैं किनारा
बन खड़ी हूं, मगर
तुम नदी बन बह गए
ढूंढ लिए तुमने
नए किनारे, किंतु
मेरे सब सहारे ढ़ह गए

सच ही है
भला किनारे क्या कभी
बहती धारा को रोक पाए हैं
जल के आवेग के सम्मुख
वो सदा ही डूबे डुबाये हैं

मैं खड़ी हूं
पथराई आंखें लिए
तुम्हारे अतीत में डूबी
और तुम
अपने आज को भोगते हो
सच बताओ
क्या कभी
कुछ पल अपने
अतीत को भी सौंपते हो

हर चीज का
अंत निश्चित है
और निश्चित ही
किनारों का भी
अंत होगा तुम्हारे लिए
लौटना होगा तुम्हें भी
कभी ना कभी
पाँवों में चुभते
हुए छाले लिए

झाँकना ही होगा
तुम्हें कभी
अतीत के गर्भ में
हम ही याद आएंगे
तुम्हें तब
अपनों के संदर्भ में

स्मरण करोगे
तब तुम
कहां से प्रारंभ की थी
तुमने यात्रा
तुमने पाये या
तुमने दिए किसी को
किन संतापों की
अधिक है मात्रा

तब तुम
निश्चय ही
बढ़ आओगे
उस किनारे की ओर
जिस का सहारा ले
तुम आगे बढ़ गए थे
लहरों से टकराते-टकराते 
अब वह किनारा
एक युग बन गया है

बढ़ते बढ़ते
रुक जाओगे तब तुम
झिझकोगे
निहारोगे मेरी ओर
पर नहीं पकड़ पाओगे
शब्दों का छोर

तब मैं कहूंगी तुमसे
आओ मत सकुचाओ
मैं वही हूं
तुम्हारा अपना किनारा
तुम्हारा सहारा

मेरी बाहें ना थामो
मेरी गोद में आओ
मेरे सीने में छिप जाओ
मैं तुम्हें दुलराऊँगी
छाती से लगाऊंगी
नहीं दूंगी
कोई उलाहना
मैंने सीखा है बस
प्यार बरसाना 

समय की ठोकरें
                               खा कर भी मैं
अपनी धरती से जुड़ी रही
इसीलिए धरती मां ने
दे दिया है मुझे
अपना धैर्य,
अपनी गरिमा
और मेंने
प्रेयसी जैसी अधीरता छोड़
मां का गौरव
प्राप्त कर लिया है
---------------------

कविता के सन्दर्भ में कुछ शब्द- 

कवि कविता लिखता नहीं है वरन सच्ची कविता उसके मानस में अवतरित होती है और झरने की तरह झरती हुई मन की पवित्र भाव-भूमि को छू अपने विशुद्ब रूप में बहने के लिए आतुर हो उठती हैं. इस काव्य-गंगा को शिल्प रूपी किनारों में बांधने के लिए कवि को भावों के इस आवेग को भागीरथी प्रयास कर शिव के समान अपने काव्य-कौशल्य रूपी जटाओं में इस प्रकार समाना होता है कि काव्य रचना की विशुद्धता भी बनी रहे और काव्य शिल्प भी बाधित ना हो. कभी-कभी भाव-सौन्दर्य और शिल्प कौशल में से किसी एक का पलड़ा भारी भी हो जाता है और दूसरा पक्ष कुछ हल्का पड़ जाता है.

यहाँ अन्य श्रेष्ठ कविताएं पढ़ें  

   प्रस्तुत लम्बी कविता 'किनारा ' में सभी उहापोहों को छोड़ मैंने रचना को उसके विशुद्ध भाव पक्ष में प्रस्तुत करने को प्राथमिकता दी है और जिस रूप में कविता मेरे मानस में अवतरित हुई उसी रुप में, उसी भाव-भूमि में, उन्हीं शब्द रूपी काव्य मोतियों में पिरो कर प्रस्तुत किया है.

पति पत्नी के शाश्वत प्रेम पर पढ़ें यह भावपूर्ण कविता 'साथी मेरे'
    नारी का हृदय होता ही ऐसा है कि वह जिससे सच्चा प्रेम करती है उसकी अपने प्रति उपेक्षा और बेरूखी को भी विस्मृत और नजरअंदाज कर उस पर अपना प्रेम लुटाती रहती है. नारी किसी भी रूप में हो, मां ,बहन, पत्नी और यहां तक कि प्रेयसी भी उसके हृदय में सदा मातृत्व की भावना अधिक होती है. इन्हीं पवित्र भावनाओं को प्रदर्शित करत है मेरी उपरोक्त कविता....

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

अपनी प्रतिक्रियाएं अवश्य दीजिए.....

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पतिपत्नी के प्रेम पर दिल को छू लेने वाली भावपूर्ण कविता 'साथी मेरे'

पतिपत्नी के प्रेम पर आपने बहुत कविताएं पढ़ी होगी। पतिपत्नी के संबंधों की गहनता पर   पति द्वारा   जीवन संगिनी अर्थात   पत्नी को सम्बोधित करती दिल को छू लेने वाली यह   भावपूर्ण कविता  ' साथी मेरे ' पढ़ें . पति-पत्नी के बीच का संबंध   बहुत गहरा , बहुत पवित्र और जन्म जन्मांतर का संबंध होता है. एक दूसरे के लिए वह संगी साथी,जीवन साथी सभी कुछ होते हैं. दोनों एक दूसरे के पूरक होते हैं. संग संग रहते हुए वह एक दूसरे की अनुभूतियों   में समा जाते हैं. इसी पवित्र, प्यारे और सुंदर रिश्ते को लक्षित करते हुए लिखी गई है मेरी यह मौलिक  कविता .  आशा है आपकी प्रतिक्रियाएं अवश्य मिलेगी... हास्य बन्नी गीत पढ़ें तो प्रस्तुत है यह  भा वपूर्ण, दिल को छू लेने वाली कविता 'साथी मेरे' धूप को छांव को, बरखा बहार को प्रिये तेरे साथ से पहचानता हूं साथी मेरे, इस जिंदगी को अब मैं बस तेरे नाम, से ही तो जानता हूं कितने सावन हमने पीछे छोड़े सुख-दुख के पलों से नाते जोड़े जुटी खुशियां और आशाएं भी टूटी करें मगर क्यों गम जो दुनिया रूठी मीत मेरे मैं तो, तेर...

एक अध्यात्मिक कविता 'मन समझ ना पाया'

प्रस्तुत है जीवन के सत्य असत्य का विवेचन करती एक आध्यात्मिक कविता 'मन समझ ना पाया'.  वास्तव में मन को समझना ही तो आध्यात्मिकता है. यह मन भी अजब है कभी शांत बैठता ही नहीं. जिज्ञासु मन में अलग-अलग तरह के प्रश्न उठते हैं. कभी मन उदास हो जाता है कभी मन खुश हो जाता है.  कभी मन में बैराग जागने लगता है कभी  आसक्ति . मन के कुछ ऐसे ही ऊहापोह में यह कविता मेरे मन में झरी और मैंने इसे यहां 'गृह-स्वामिनी' के  पन्नों  पर उतार दिया. पढ़कर आप भी बताइए कि यही प्रश्न आपके मन में तो नहीं उठते हैं. मन समझ ना पाया क्या सत्य है, क्या असत्य मन समझ ना पाया  कभी शांत झील सा वीतरागी यह मन  तो कभी भावनाओं का  अन्तर्मन में झोंका आया क्या सत्य है, क्या असत्य मन समझ ना पाया छोर थाम अनासक्ति का रही झाँकती आसक्ति लगा कोलाहल गया  हो गयी अब विश्रांति  जगी फिर यूं कामना  मन ऐसा उफनाया  कैसा तेरा खेल, प्रभु कोई समझ ना पाया क्या सत्य है, क्या असत्य मन समझ ना पाया कैसा जोग, कैसा जोगी  बैरागी कहलाये जो  बन  जाये ...

दाम्पत्य जीवन मे पत्नी के लिए पति के भावों को व्यक्त करती प्रेम कविता- मैं एक फूल लेकर आया था

प्रेम भी अभिव्यक्ति चाहता है. दाम्पत्य जीवन में एक दूसरे के लिए कुछ आभार व प्यार भरे शब्द वो भी प्रेम   कविता के रूप में पति-पत्नी के प्रेम को द्विगुणित कर देते हैं.  युगल   चाहे वे दम्पति हो अथवा  प्रेमी-प्रेमिका  के बीच  प्रेम  की एक नूतन अभिव्यक्ति.... पत्नी के समर्पण और प्रेम के लिए पति की और से आभार और प्रेम व्यक्त करती हुई एक भावपूर्ण  प्रेम  कविता...   मैं एक फूल लेकर आया था
जीवन को नकारात्मकता से बचाए उम्र तथा अनुभव बढ़ने के साथ हम महसूस करने लगते है कि हमारे बुजुर्ग, शास्त्र एवं महान पुरुष जो कह गए हैं वो कितना सही है. बचपन में बच्चे कितने निर्दोष होते हैं. युवा होने के साथ उनमे संसारिकता बदती जाती है फिर प्रोड होने तक जिम्मेदारियों के निर्वहन तथा आवश्यकताओं के संपादन में बहुत कुछ गलत कार्य भी मनुष्य से हो जाते हैं. किन्तु एक नार्मल प्रोड तथा उम्र-दराज़ इंसान जब अपनी मूलभूत जिम्मेदारियो से मुक्त हो जाता है तो उसमे उसकी शुद्ध आत्मा की झलक दिखाई पड़ने लगती है. क्योंकि वह स्वयं को मुक्त अनुभव करने लगता है और उसके चित्त पर चिंताओं के आवरण कम हो जाते हैं. मैंने देखा है कि मुक्त व्यक्ति औरों के प्रति भी सहृदय हो जाता है, स्वयं को उस सत-चित्त आनंद स्वरुप आत्मा से भी जुडा महसूस करता है, प्रसन्न रहना चाहता है और अन्य लोगो को भी प्रसन्नता देना चाहता है. यही तो जीव-आत्मा की मूल विशेषता है. और सब तो संसारिकता है. इसीलिए हम बच्चों को यह सिखाने का प्रयास करे कि अगर कोई उनके साथ ख़राब भी करता है तो यह उसकी अपनी लाचारी है. उस व्यक्ति को वह उसके मूल स्वरुप में देख...

मां की भावना व्यक्त करती हुई कविता- मैं माँ हूँ

अपने बच्चों के जीवन के प्रति एक माँ की भावना में सदा बच्चों का कल्याण ही नीहित होता है. एक माँ की ऐसी ही भावनाओं को व्यक्त करती है यह कविता 'मैं माँ हूँ'....  एक मां ही अपने बच्चों के लिए इस प्रकार से सोच सकती है कि वह अपने बच्चों को दुनिया का हर सुख देना चाहती है और उनका जीवन प्रकाशमय बनाना चाहती है.    नारी शक्ति पर यह कविता भी पढ़ें  प्रस्तुत कविता में किसी भी मां की यही भावना व्यक्त होती है कविता- मैं माँ हूँ  मैं माँ हूँ सोचती हूं हर समय आमदनी कैसे बढ़े कैसे पैसे बचें क्योंकि बिना धन के मेरी ममता का कोई मोल नहीं बिन साधन भावनाओं का कोई तोल नहीं धन के बिना कैसे दे पाऊंगी मैं अपने बच्चों को उनका भविष्य उनके सपने नहीं देखी जाती मुझसे समय से पहले उनकी समझदारी उमंगों को मुट्ठी में भींच लेने की लाचारी मैं नहीं देना चाहती उन्हें ऐसी समझदारी ऐसी दुनियादारी, ऐसे संस्कार कि मन को मार वो स्वयं को समझे समझदार मैं माँ हूँ, बस माँ उनकी मुट्ठी में देना चाहती हूँ उनका आकाश परों को उड़ान मन मानस में प्रकाश मैं रखना चाहती हूँ उन्हें अंधेरों से दूर बहुत दूर.   ...

पति पर हास्य कविता| पति पत्नि की मनोरंजक नोकझोंक

हम लेकर आये हैं अंजू अग्रवाल द्वारा रचित पति पर   हास्य कविता। पति पत्नी की नोकझोंक प र लिखी गयी यह कविता निश्चय ही आपका मनोरंजन करेगी.   एक हास्य पति पर लिखी कविता कवि सम्मेलनों में प्राण फूंक देती हैं. उस पर भी पत्नी पर लिखी गयी हास्य कविताओं का तो श्रोता कुछ अधिक ही आनंद लेते हैं.  हास्य कवि तो मंच पर पत्नियों की बैंड बजा कर वाहवाही लूट मस्त रहते है पर एक हास्य कवि की पत्नी से यह बर्दाश्त न हुआ कि हमारा मजाक उड़ा पतिदेव वाहवाही लूटें तो उसने भी पतिदेव की बैंड बजाने की सोच एक हास्य कविता लिख दे मारी।  ऐसा ही कुछ दृश्य इस कविता की विषय वस्तु हैं.      कविता का आनंद ले-.    हास्य कविता-  मैं तो बिन सुने ही हंसता हूँ सोचा हमने कि मंच, पर हम भी जमेंगे श्रोता वाह वाह तब , हम पर भी करेंगे तंज कसते पत्नियों पर, यह मंच पर नित्य  हास्य कवि पति अब, हमसे भी ना बचेंगे. कविता एक हास्य की , हमने भी लिख मारी कहा इनसे सुनो जी , बोले आयी आफत हमारी पता था हमको यह, कि नौटंकी जरूर करेंगे नहीं हिम्मत मगर इतनी, कि कविता ना सुनेंगे. क...

क्या आपको भी अपना जीवन कठिन लगता है? कैसे बनाये अपने जीवन को आसान

आपको अगर अपने जीवन में परिस्थितियों के कारण अथवा किसी अन्य कारण से कठिनाई महसूस होती है तो शायद हमारा यह लेख आपके किसी काम आए जिसमें बताया गया है कि आप कैसे अपनी सोच बदल कर कठिन परिस्थितियों को भी अपने वश में कर अपने कठिन प्रतीत होने वाले जीवन को आसान व आनंदपूर्ण बना सकते हैं.   क्या वास्तव में जीवन जीना इतना कठिन है? क्या आपको भी अपना जीवन इतना कठिन लगता है