A few words About Us
गृह-स्वामिनी
पारिवारिक, सामाजिक, राष्ट्रीय तथा साहित्यिक वैचारिक लेखन से युक्त एक ब्लॉग पत्रिका...
संस्थापक, लेखक व संपादक
अंजु अग्रवाल
कवियत्री, लेखिका व ब्लागर
अनेक प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित,
आकाशवाणी रामपुर एवं आकाशवाणी मथुरा से रचनाएं प्रसारित)
आकाशवाणी रामपुर एवं आकाशवाणी मथुरा से रचनाएं प्रसारित)
ब्लाग-
3. Be Shining
मित्रों 'गृह-स्वामिनी' अभी तक एक पारिवारिक ब्लाग पत्रिका के रूप में ही स्थापित थी किंतु अब हमने निश्चय किया है कि राष्ट्रीय एवं साहित्यिक लेखन भी इस पत्रिका में प्रकाशित किया जाए.
दोस्तों घर-परिवार ही समाज व राष्ट्र का आधार होते हैं. जैसे हमारे परिवार होंगे वैसा ही हमारा समाज व राष्ट्र होगा इसलिए हर परिवार का उद्देश्य यह होना चाहिए समाज व राष्ट्र को अच्छे नागरिक प्रदान करे. प्रत्येक परिवार स्वयं में ऐसी गुणवत्ता अर्जित करे कि परिवार के बच्चे जो देश का भविष्य है, जो कल समाज व देश के कर्णधार बनेंगे उन्हें ऐसा पारिवारिक वातावरण मिले कि उन पर परिवार, समाज व देश गर्व कर सके. यह तभी संभव होगा कि जब परिवार के सभी सदस्य इसके लिए प्रयास करें.
इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए हमने यहां गृह उपयोगी, समाज उपयोगी तथा राष्ट्रीय उपयोगी साहित्यिक वैचारिक लेखन को प्राथमिकता देने का निश्चय किया है.
साहित्य, लेख, कविताएं, कहानी, लघुकथा, संस्मरण, स्वास्थ्य, रेसिपी, प्रेरक व्यक्तित्व, आदि सम्बन्धी पारिवारिक, सामाजिक, साहित्य व जीवन के प्रत्येक पहलू को छूूती जानकारी मिलेगी.
आशा है आपको हमारा यह प्रयास पसंद आएगा तथा आपका प्यार व सहयोग हमें मिलेगा.
सर्वाधिकार सुरक्षित @ गृह-स्वामिनी
इस ब्लाग पत्रिका में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार पत्रिका के पास सुरक्षित हैं | बिना स्वीकृति रचनाओं के किसी भी हिस्से के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है |
टिप्पणियाँ