हम जानते हैं कि आप एक कुशल गृहणी है किंतु फिर भी कभी-कभी कई घरों में कुछ ऐसी चूक कह लो या बेध्यानी कह लो, देखने को मिलती है जिस पर घरों में ध्यान नहीं दिया जाता किंतु देखने वाले को अच्छा नहीं लगता जैसे बेड या दिवान पर बिछी बेडशीट के उपयोग के सम्बन्ध में. इस कमी के कारण घर की गृहणी के प्रबन्धन में कुछ कमी सी प्रतीक होती है. तो हम बता रहे हैं इस पोस्ट में बेडशीट के कुशलतापूर्ण उपयोग के टिप्स...
मेक द मोस्ट(Make the most) कुशल गृह प्रबंधन की आधारशिला है थोड़े से में भी बहुत सा लाभ ले लेना तथा किसी भी चीज को व्यर्थ ना जाने देना और अगर कुछ व्यर्थ हो भी तो उसको भी रचनात्मक तरीके से उपयोगी बना लेना, यह बचत करने की कला तो कुशल गृहणी में अवश्य होनी ही चाहिए. गृहणी के अंदर ऐसी creativity हो तो घर की सुंदरता में जान पड़ जाती है व इस बात का परिचय मिलता है कि गृहणी बहुत प्यार व ध्यान से घर की संभाल करती है.
बेडशीट का उपयोग भी इस तरह करें कि वह आपके कुशल गृहणी होने का परिचय दें--
तो चलिए आते हैं मुख्य मुद्दे पर कि हम बेडशीट किस तरह बिछाए और उसका किस तरीके से अतिरिक्त उपयोग कर सकते हैं कि वह देखने में सुंदर लगे और इधर उधर बेतरतीबी से लटकी हुई और भद्दी प्रतीत ना हो.
यूं तो हम जब भी बाजार से खुद खरीद कर अपने बेड के लिए बेडशीट लाते हैं तो वह अपने बेड के हिसाब से ही लाते हैं किंतु कभी-कभी हमारे पास गिफ्ट की हुई या पहले से रखी बेडशीट्स भी होती है तो हम खरीदने की बजाय उन का प्रयोग कर लेते हैं किंतु जब चादर खोलते हैं तो हमें लगता है कि यह बेडशीट तो हमारी पलंग के हिसाब से काफी बड़ी है या कुछ छोटी है.
ऐसे में उसे बेकार समझ यूं ही दबा कर पुन: बक्सेे में ना रख दें अथवा बड़ी बेेडशीट है तो यूं ही इधर उधर बेतरतीबी से लटकी हुई ही प्रयोग कतई ना करें. सच मानिए बहुत भद्दी लगेगी और आपको कोई भी एक कुशल गृहणी कहने में संकोच करेगा. आप कभी ऐसा नहीं चाहेंगी.
तो चलिए यहां हम बता रहें हैं कि क्या उपाय करें कि उस चादर की सही नाप अर्थात आपके बेड के नाप के अनुसार हो जाए.
1. जब आप की चादर या बेडशीट आपके बेड पर काफी बड़ी आती हो--
बेडशीट की नाप बेड के अनुसार ही हो, इधर उधर ज्यादा लटकी ना हो |
आप ऊपर देख रहे हैं यह चादर इस बेड पर कितनी फिट बैठ रही है और बिछी हुई सुंदर भी लग रही है क्योंकि इसकी नाप अर्थात लम्बाई चौडाई बेड के अनुसार है.
इसे हम गद्दों के नीचे दबा कर भी बिछा सकते हैं और इधर उधर थोड़ा लटका कर भी. किंतु यह चादर ऐसी नहीं थी यह चादर मुझे गिफ्ट में मिली थी किंतु जब मैंने इसे खोल कर देखा तो यह मेरे बेड के अनुसार काफी बड़ी थी. बेड पर बिछाने पर इधर-उधर जमीन तक लटक रही थी.
वैसे यह सच है कि नयी बेडशीट को काटने छांटने का मन नहीं करता मगर ना तो ऐसे ही लटकी फटकी तरह से बिछाना अच्छा लगेगा और सहेज कर रखने से भी क्या फायदा. और फिर ऐसे में ही तो हर कुशल गृहणी अपनी कलाकारी दिखाने का मौका ढूंढ़ती है 😁 तो मैंने भी अपनी कलाकारी दिखा ही दी. आप भी ऐसा ही करें.
पूरी चादर को बेड पर बिछाकर इधर-उधर दबाने या लटकाने के लिए पर्याप्त कपड़े सहित नाप ले. सावधानी पूर्वक नापें कहीं चादर छोटी ना हो जाये. इधर -उधर कितनी लटकी हुई आपको जितने उचित अनुपात में लगे या गद्दों के नीचे दबाने के लिए पर्याप्त कपड़ा ही लें. बाकी कपड़ा कैंची से काट लें. जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है.
देखिए चादर की दोनों साइड से कितना चौड़ा कपड़ा निकला है. इससे हम कुछ भी उपयोगी चीज बना सकते हैं.
यह ध्यान रखें कि यदि पूरी चादर का प्रिंट एक जैसा है अर्थात रनिंग में है तो आप चादर में चौड़ाई और लंबाई में एक एक तरफ से ही कपड़ा निकाल सकती है ताकि चौड़ाई की तरफ से और लंबाई की तरफ से निकलने वाले कपड़े छोटे टुकड़ों में नहीं होगे बल्कि चौड़ाई और लंबाई की तरफ से बड़े-बड़े पीस निकलेंगे जैसे कि ऊपर दिखाई गयी रनिंग प्रिंट वाली चादर में से निकले हैं. इनसे हम pillow cover, table runner, स्टूल के लिए cover, आदि बनाने में इस्तेमाल कर Make the most की नीति का पालन कर अपने कुशल गृहणी होने का परिचय दे सकते हैं.
यदि चादर में डिजाइन हो तो भी चादर या बेडशीट की पर्याप्त लंबाई चौड़ाई रखते हुए भी अधिक से हुई अच्छा खासा कपड़ा बचा सकते हैं जैसे कि नीचे दी गयी कढ़ाई वाली बेडशीट से कढ़ाई के बाहर बाहर से अतिरिक्त कपड़ा निकाल मैंने pillow cover बनाये हैं. pillow cover में कुछ कपड़ा कम पड़ गया तो मैंने चादर के कढ़ाई के डिजाइन व कलर से मिलते जुलते कपड़े की पट्टी लगा कर डिजाइन बना दिया. है ना make the most? हा..हा.
बड़ी चादर में से बचे कपड़े से तकिया कवर |
जब चादर या बेडशीट पलंग से कुछ छोटी हो-
अभी तक हम बड़ी बेडशीट की बात कर रहे थे किंतु यहां पर हम बताते हैं कि जब पलंग पर बेडशीट सही नाप से कुछ छोटी लगे तो क्या करें?
यदि आपके पास ज्यादा से मिलता जुलता कोई कपड़ा हो तो उसे बेडशीट के दोनों तरफ इस तरह जोड़ सकती है कि वह डिजाइन की तरह लगे और अगर मिलता-जुलता कपड़ा ना हो तो आप चादर के एक ही उस तरफ कपड़ा जोड़ें जिस तरफ कि बेड दीवार से लगा होता है. अब बेडशीट इस तरह बिछाएं कि वह जुड़ा हुआ कपड़ा दीवार की तरफ लटका हुआ रहे और दिखाई ना दे. अब चादर बड़ी होकर पलंग के नाप की हो जाएगी और एक ही कपड़े की भी लगेगी.
तो कर रही है ना आप यहां दिए गए कुशल गृहणी बनने के टिप्स का प्रयोग कर बेडशीट का सुंदर तरीके से उपयोग?
आशा है आपको पोस्ट अवश्य पसन्द आयी होगी. अगर पसन्द आयी हो तो पोस्ट को अवश्य शेयर करें व अपनी टिप्पणी दे.
ये भी पढ़ें-
टिप्पणियाँ