सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्रेम कहानी गीतों की जुबानी- मैं तो छोड़ चली बाबुल का देश

आप के मनोरंजन के लिए प्रस्तुत है हमारे नये स्तम्भ गीतों की जुुुुुबानी मेंं गीतों के माध्यम से रची एक मनोरंजक प्रेम कहानी- 

'गीतों की जुबानी' स्तम्भ के अन्तर्गत आपके मनोरंजन के लिए हम गीतों के माध्यम से नयी नयी मनोरंजक कहानियां  प्रस्तुत करेंगे. आशा है आप को हमारा यह नया स्तम्भ अवश्य पसन्द आयेगा. इस बार पढ़िये..

प्रेेम कहानी गीतों की जुबानी- मैं तो छोड़ चली बाबुल का देश

'मैं तो छोड़ चली बाबुल का देश
पिया का घर प्यारा लगे'

सुहाने सपनों के झूले में झूलती रचना जल्दी से जल्दी यह खबर अपनी प्यारी सखी रश्मि को सुनाने को बेताब थी.

चाय का कप और जिंदगी- सुने यह कविता वीडियो के रूप में

कल ही सपनों के राजकुमार सा सुंदर सजीला केशव अपनी मां के साथ उसे देखने आया था. मां बेटे को रश्मि पसन्द आ गयी थी और वे रश्मि को अँगूठी पहना कर झटपट मंगनी की रस्म भी सम्पन्न कर गये.  जल्दी से जल्दी शादी की तारीख निकलवाने के लिए कह कर वो लोग चले गए थे.

Premkahani-geetoki-jubani

'ख्वाब हो तुम या कोई हकीकत
कौन हो तुम बतलाओ'

यह सब इतना आकस्मिक हुआ था कि रचना को यही लग रहा था कि वह नींद में है और कोई ख्वाब देख रही है.

रचना रश्मि के घर पहुँची तो रश्मि और स्वप्निल दोनों भाई बहन चाय पीते हुए टीवी देख रहे थे. स्वप्निल रश्मि के 2 साल बड़ा था. दोनों भाई बहन और रचना में बहुत पटती थी. तीनों पिक्चर व पिकनिक का प्रोग्राम अक्सर साथ ही बनाया करते थे.

रश्मि को देखते ही स्वप्निल गुनगुना उठा...

'यह कौन आया, रोशन हो गयी
महफिल जिस के नाम से'

उन तीनों के बीच अक्सर ऐसी चुहलबाजी होती ही रहती थी मगर आज ये पंक्तियां सुन कर रचना शर्मा गयी. 

उसकी इस शर्मिली अदा ने उसके सौन्दर्य को द्विगुणित कर दिया. 

स्वप्निल के मन में उसकी शर्मिली अदा देख कर तरंगें सी उठने लगी और उसे लगा कि अब रचना से अपने मन की बात कह ही देनी चाहिए.

स्वप्निल का मन हो रहा था कि अभी रचना का हाथ थाम कर पूछ ले कि-

'यूं ही तुम मुझसे बात करती हो
या कोई प्यार का इरादा है'

तभी शर्माती-सकुचाती रचना ने ये पंक्तियां गाते हुए अपनी शादी पक्की होने का संकेत देना चाहा...

'हम छोड़ चले हैं महफिल को
याद आये कभी तो रो लेना'

सुनकर दोनों एक पल को चौक गये. समझने में दो पल लगे, फिर अगले ही पल रश्मि चिहुँक पड़ी पर फिर एकदम उसे स्वप्निल का ख्याल आ गया जो यह सुनकर अवाक् बैठा था.

'चाँद को क्या मालूम 
चाहता है उसे कोई चकोर
वो बेचारा दूर से देखे
करे ना कोई शोर'

कल से ही रश्मि बात बेबात पर स्वप्निल को रचना का नाम ले ले कर छेड़ रही थी. उसे कल ही स्वप्निल की अलमारी में एक किताब ढूंढ़ते हुए उसकी डायरी में रचना की फोटू मिली थी जिसे स्वप्निल ने शायद रश्मि की एलबम से उड़ा लिया था.

'तू प्यार है किसी और का
तुझे चाहता कोई और है'

अचानक स्वप्निल को ना जाने क्या हुआ कि वह अपनी जगह से उठ रचना का हाथ थाम कर बड़ी दर्दीली आवाज में कह उठा-"नहीं रचना, तुम मेरी हो. क्या तुमने मेरी आँखों में कभी अपने प्रति चाहत को नहीं पढ़ा?"

खुशियों के हिंडोले में झूलती रचना को मानो एक झटका सा लगा जैसे अचानक वह आकाश की ऊँचाइयों से जमीन पर गिर पड़ी हो.

पसन्द तो वह भी स्वप्निल को करती थी पर एक लापरवाह से अन्दाज़ में. उसके प्रति अपनी चाहत का उसे अन्दाजा ही नहीं था.

आज स्वप्निल ने रचना के समक्ष उसके लिए अपनी चाहत व्यक्त कर रचना के मन में भी अपने प्रति अनजानी सी मुहब्बत को जगा दिया था. मगर अब क्या हो सकता था...

'हुजूर आते आते बहुत देर कर दी'

रश्मि स्तब्ध सी बैठी दोनों को ऐसे देख रही थी मानो उसके सामने कोई फिल्म की रील चल रही हो.

रचना ने धीरे से अपना हाथ स्वप्निल के हाथों से छुड़ाया. उसकी आँखें डबडबायी हुई थी और अधर कंपकंपा रहे थे...

'हमने देखी है इन आँखों की 
महकती खुशबू
हाथ से छू के इन्हें 
रिश्तों का नाम ना दो,
सिर्फ एहसास है यह 
रूह से महसूस करो'

अब तक स्वप्निल भी होश में आ चुका था. अपनी खामोश मुहब्बत का दर्द लिए बस वह इतना ही कह सका--

'खुश रहे तू सदा
तू जहाँ भी रहे'
-------------------
प्रेम पर लघुकथा पढ़ें सूखे गुलाब..

टिप्पणियाँ

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पतिपत्नी के प्रेम पर दिल को छू लेने वाली भावपूर्ण कविता 'साथी मेरे'

पतिपत्नी के प्रेम पर आपने बहुत कविताएं पढ़ी होगी। पतिपत्नी के संबंधों की गहनता पर   पति द्वारा   जीवन संगिनी अर्थात   पत्नी को सम्बोधित करती दिल को छू लेने वाली यह   भावपूर्ण कविता  ' साथी मेरे ' पढ़ें . पति-पत्नी के बीच का संबंध   बहुत गहरा , बहुत पवित्र और जन्म जन्मांतर का संबंध होता है. एक दूसरे के लिए वह संगी साथी,जीवन साथी सभी कुछ होते हैं. दोनों एक दूसरे के पूरक होते हैं. संग संग रहते हुए वह एक दूसरे की अनुभूतियों   में समा जाते हैं. इसी पवित्र, प्यारे और सुंदर रिश्ते को लक्षित करते हुए लिखी गई है मेरी यह मौलिक  कविता .  आशा है आपकी प्रतिक्रियाएं अवश्य मिलेगी... हास्य बन्नी गीत पढ़ें तो प्रस्तुत है यह  भा वपूर्ण, दिल को छू लेने वाली कविता 'साथी मेरे' धूप को छांव को, बरखा बहार को प्रिये तेरे साथ से पहचानता हूं साथी मेरे, इस जिंदगी को अब मैं बस तेरे नाम, से ही तो जानता हूं कितने सावन हमने पीछे छोड़े सुख-दुख के पलों से नाते जोड़े जुटी खुशियां और आशाएं भी टूटी करें मगर क्यों गम जो दुनिया रूठी मीत मेरे मैं तो, तेर...

एक अध्यात्मिक कविता 'मन समझ ना पाया'

प्रस्तुत है जीवन के सत्य असत्य का विवेचन करती एक आध्यात्मिक कविता 'मन समझ ना पाया'.  वास्तव में मन को समझना ही तो आध्यात्मिकता है. यह मन भी अजब है कभी शांत बैठता ही नहीं. जिज्ञासु मन में अलग-अलग तरह के प्रश्न उठते हैं. कभी मन उदास हो जाता है कभी मन खुश हो जाता है.  कभी मन में बैराग जागने लगता है कभी  आसक्ति . मन के कुछ ऐसे ही ऊहापोह में यह कविता मेरे मन में झरी और मैंने इसे यहां 'गृह-स्वामिनी' के  पन्नों  पर उतार दिया. पढ़कर आप भी बताइए कि यही प्रश्न आपके मन में तो नहीं उठते हैं. मन समझ ना पाया क्या सत्य है, क्या असत्य मन समझ ना पाया  कभी शांत झील सा वीतरागी यह मन  तो कभी भावनाओं का  अन्तर्मन में झोंका आया क्या सत्य है, क्या असत्य मन समझ ना पाया छोर थाम अनासक्ति का रही झाँकती आसक्ति लगा कोलाहल गया  हो गयी अब विश्रांति  जगी फिर यूं कामना  मन ऐसा उफनाया  कैसा तेरा खेल, प्रभु कोई समझ ना पाया क्या सत्य है, क्या असत्य मन समझ ना पाया कैसा जोग, कैसा जोगी  बैरागी कहलाये जो  बन  जाये ...

दाम्पत्य जीवन मे पत्नी के लिए पति के भावों को व्यक्त करती प्रेम कविता- मैं एक फूल लेकर आया था

प्रेम भी अभिव्यक्ति चाहता है. दाम्पत्य जीवन में एक दूसरे के लिए कुछ आभार व प्यार भरे शब्द वो भी प्रेम   कविता के रूप में पति-पत्नी के प्रेम को द्विगुणित कर देते हैं.  युगल   चाहे वे दम्पति हो अथवा  प्रेमी-प्रेमिका  के बीच  प्रेम  की एक नूतन अभिव्यक्ति.... पत्नी के समर्पण और प्रेम के लिए पति की और से आभार और प्रेम व्यक्त करती हुई एक भावपूर्ण  प्रेम  कविता...   मैं एक फूल लेकर आया था
जीवन को नकारात्मकता से बचाए उम्र तथा अनुभव बढ़ने के साथ हम महसूस करने लगते है कि हमारे बुजुर्ग, शास्त्र एवं महान पुरुष जो कह गए हैं वो कितना सही है. बचपन में बच्चे कितने निर्दोष होते हैं. युवा होने के साथ उनमे संसारिकता बदती जाती है फिर प्रोड होने तक जिम्मेदारियों के निर्वहन तथा आवश्यकताओं के संपादन में बहुत कुछ गलत कार्य भी मनुष्य से हो जाते हैं. किन्तु एक नार्मल प्रोड तथा उम्र-दराज़ इंसान जब अपनी मूलभूत जिम्मेदारियो से मुक्त हो जाता है तो उसमे उसकी शुद्ध आत्मा की झलक दिखाई पड़ने लगती है. क्योंकि वह स्वयं को मुक्त अनुभव करने लगता है और उसके चित्त पर चिंताओं के आवरण कम हो जाते हैं. मैंने देखा है कि मुक्त व्यक्ति औरों के प्रति भी सहृदय हो जाता है, स्वयं को उस सत-चित्त आनंद स्वरुप आत्मा से भी जुडा महसूस करता है, प्रसन्न रहना चाहता है और अन्य लोगो को भी प्रसन्नता देना चाहता है. यही तो जीव-आत्मा की मूल विशेषता है. और सब तो संसारिकता है. इसीलिए हम बच्चों को यह सिखाने का प्रयास करे कि अगर कोई उनके साथ ख़राब भी करता है तो यह उसकी अपनी लाचारी है. उस व्यक्ति को वह उसके मूल स्वरुप में देख...

मां की भावना व्यक्त करती हुई कविता- मैं माँ हूँ

अपने बच्चों के जीवन के प्रति एक माँ की भावना में सदा बच्चों का कल्याण ही नीहित होता है. एक माँ की ऐसी ही भावनाओं को व्यक्त करती है यह कविता 'मैं माँ हूँ'....  एक मां ही अपने बच्चों के लिए इस प्रकार से सोच सकती है कि वह अपने बच्चों को दुनिया का हर सुख देना चाहती है और उनका जीवन प्रकाशमय बनाना चाहती है.    नारी शक्ति पर यह कविता भी पढ़ें  प्रस्तुत कविता में किसी भी मां की यही भावना व्यक्त होती है कविता- मैं माँ हूँ  मैं माँ हूँ सोचती हूं हर समय आमदनी कैसे बढ़े कैसे पैसे बचें क्योंकि बिना धन के मेरी ममता का कोई मोल नहीं बिन साधन भावनाओं का कोई तोल नहीं धन के बिना कैसे दे पाऊंगी मैं अपने बच्चों को उनका भविष्य उनके सपने नहीं देखी जाती मुझसे समय से पहले उनकी समझदारी उमंगों को मुट्ठी में भींच लेने की लाचारी मैं नहीं देना चाहती उन्हें ऐसी समझदारी ऐसी दुनियादारी, ऐसे संस्कार कि मन को मार वो स्वयं को समझे समझदार मैं माँ हूँ, बस माँ उनकी मुट्ठी में देना चाहती हूँ उनका आकाश परों को उड़ान मन मानस में प्रकाश मैं रखना चाहती हूँ उन्हें अंधेरों से दूर बहुत दूर.   ...

पति पर हास्य कविता| पति पत्नि की मनोरंजक नोकझोंक

हम लेकर आये हैं अंजू अग्रवाल द्वारा रचित पति पर   हास्य कविता। पति पत्नी की नोकझोंक प र लिखी गयी यह कविता निश्चय ही आपका मनोरंजन करेगी.   एक हास्य पति पर लिखी कविता कवि सम्मेलनों में प्राण फूंक देती हैं. उस पर भी पत्नी पर लिखी गयी हास्य कविताओं का तो श्रोता कुछ अधिक ही आनंद लेते हैं.  हास्य कवि तो मंच पर पत्नियों की बैंड बजा कर वाहवाही लूट मस्त रहते है पर एक हास्य कवि की पत्नी से यह बर्दाश्त न हुआ कि हमारा मजाक उड़ा पतिदेव वाहवाही लूटें तो उसने भी पतिदेव की बैंड बजाने की सोच एक हास्य कविता लिख दे मारी।  ऐसा ही कुछ दृश्य इस कविता की विषय वस्तु हैं.      कविता का आनंद ले-.    हास्य कविता-  मैं तो बिन सुने ही हंसता हूँ सोचा हमने कि मंच, पर हम भी जमेंगे श्रोता वाह वाह तब , हम पर भी करेंगे तंज कसते पत्नियों पर, यह मंच पर नित्य  हास्य कवि पति अब, हमसे भी ना बचेंगे. कविता एक हास्य की , हमने भी लिख मारी कहा इनसे सुनो जी , बोले आयी आफत हमारी पता था हमको यह, कि नौटंकी जरूर करेंगे नहीं हिम्मत मगर इतनी, कि कविता ना सुनेंगे. क...

क्या आपको भी अपना जीवन कठिन लगता है? कैसे बनाये अपने जीवन को आसान

आपको अगर अपने जीवन में परिस्थितियों के कारण अथवा किसी अन्य कारण से कठिनाई महसूस होती है तो शायद हमारा यह लेख आपके किसी काम आए जिसमें बताया गया है कि आप कैसे अपनी सोच बदल कर कठिन परिस्थितियों को भी अपने वश में कर अपने कठिन प्रतीत होने वाले जीवन को आसान व आनंदपूर्ण बना सकते हैं.   क्या वास्तव में जीवन जीना इतना कठिन है? क्या आपको भी अपना जीवन इतना कठिन लगता है