सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

क्या इंटरनेट आपकी जिंदगी का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है.....Debate

जी हां, आज के युग में आप की, मेरी, इसकी, उसकी भला किसकी जिंदगी का सबसे अधिक महत्वपूर्ण हिस्सा  नहीं है इन्टरनेट

Entertainment

शिक्षित, अशिक्षित, बच्चे, युवा, प्रौढ़,  बूढ़े हर कोई इन्टरनेट  का दिवाना है और हो भी क्यों ना?

क्यों कि इन्टरनेट की बदौलत ही--

'मेरी आंखों में सिमट आया है संसार सारा 

क्या क्या देखूं सब ओर नजारा ही नजारा'


Article-on-internet
इन्टरनेट हर किसी की जिन्दगी का एक हिस्सा

  • इन्टरनेट की वजह से अशिक्षित शिक्षित हो रहे हैं, शिक्षित आलराउन्डर हो रहे हैं. युवा प्रगति के नये आयाम गढ़ रहे हैं. वृद्ध और रिटायर्ड लोगों का खाली समय इन्टरनेट के माध्यम से नयी नयी स्किल्स सीखने में व्यतीत हो रहा है जिससे उनका खालीपन भी आराम और उत्साह में बदल जाता है.
  • घर पर बैठने वाली गृहणियों के हौसलें भी आज इन्टरनेट की वजह से बुलन्द है. अपनी प्रतिभा और महत्वाकांक्षाओं को साकार रूप देने के लिए उन्हें अब घर से बाहर भी जाने की आवश्यकता नहीं है. इन्टरनेट पर यू ट्यूब, ब्लाॉगिंग और घर से जाॉब करने की सुविधा प्रदान करने वाले अनेक  प्लेटफार्म है जिन्होंने हर किसी के सपनों को नये पंख प्रदान कर दिये है. आर्थिक रूप से भी और  रचनात्मकता की दृष्टि से भी.

कहा जा सकता है कि--

'आकाश मेरी मुट्ठी में उतर

हौसले बुलंद कर गया 

क्या कहूं जुबां से इंटरनेट 

क्या-क्या नजर कर गया'

बच्चे भी तो आजकल खिलौनों से नहीं खेलते. मोबाइल ही चाहिए उन्हें भी खेलने के लिए.

वास्तव में इंटरनेट इस आधुनिक युग में एक क्रांति लेकर आया है. आज संसार इंटरनेट पर ही टिका हुआ है. यदि 1 घंटे के लिए भी इंटरनेट बंद हो जाता है तो सारी गतिविधियां रुक सी जाती है.

प्रत्येक क्षेत्र की जानकारी घर बैठे ही उपलब्ध-- 

मनोरंजन, शिक्षा, खेल विज्ञान, अध्यात्म, चुनाव, राजनीति, चर्चित व्यक्तियों की सुर्खियां, इतिहास, पर्यटन, देश-विदेश, विदेश नीति, भविष्यवाणियां व्यापार,  रोजगार आदि कौन सा ऐसा क्षेत्र है जिससे इंटरनेट हमें अछूता रखता है? घर बैठे ही हमें हर क्षेत्र की जानकारियां और सूचनाएं उपलब्ध हैं.

रचनात्मकता के लिए वरदान--

 इंटरनेट ने व्यक्तियों के भीतर  निहित रचनात्मकता को उभारने में अमूल्य और असीमित योगदान दिया है इंटरनेट के युग में व्यक्तियों ने हर किसी ने अपने भीतर की रचनात्मकता को पहचाना है और उसे उभारने का आगे बढ़ाने का प्रयास किया है. बिना इंटरनेट के ऐसा होना कभी भी संभव नहीं था. आज यदि किसी के अन्दर वास्तव में प्रतिभा है तो सीमित साधनों में भी आगे बढ़ने और सम्पन्न होने से उसे कोई नहीं रोक सकता.

सच ही है-

कला,संस्कृति की दुनिया 

का सरताज है इन्टरनेट

प्रेरणा का स्त्रोत, मंजिलों 

का सफर है इन्टरनेट

मेरी आँखों को सपने देखने

की हिम्मत दी है इसने

मेरे सपनों का 

कद्रदां है इन्टरनेट 

हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने में   इन्टरनेट का महत्वपूर्ण योगदान हैं--

हर राज्य और हर देश की संस्कृतियों से हम घर बैठे ही परिचित हो जाते हैं. समय के साथ विलुप्त हो रही संस्कृतियां भी प्रकाश में आने लगी हैं.

स्थानीय, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय एकता में भी इन्टरनेट मील का पत्थर साबित हुआ है--

घर बैठे देश विदेश कोई कहीं भी हो, सबसे वीडियो चैकिंग द्वारा सम्पर्क साधा जा सकता है व बातचीत की जा सकती है, बिल्कुल उसी तरह से जैसे धार्मिक सीरियल्स में ब्रह्मा, विष्णु, महेश स्मरण मात्र से ही पलक झपकते ही कहीं भी  प्रकट हो जाते हैं.

अब कोई दूर महसूस नहीं होता. सब की कुशल मंगल इंटरनेट के माध्यम से कभी भी जान सकते हैं. सोशल मीडिया पर देश विदेश के मित्र बनाने से सब अपने से लगते हैं.  

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एकता निभाने में और आगे बढ़ाने में भी इंटरनेट का महत्व पूर्ण योगदान है--

आज भारत के संबंध अन्य देशों  के साथ इतने अच्छे हैं और भारत का नाम आज अग्रणी देशों में गिना जाने लगा है इसके पीछे इंटरनेट का  महत्वपूर्ण योगदान है.

लोग जीवन में अधिक आध्यात्मिक होने लगे हैं--

ज्ञान विज्ञान का खूब प्रचार प्रसार हो रहा है. घर बैठे लोग टी.वी. व वीडियो देखकर सत्संग व मेडीटेशन  सीखकर लाभान्वित हो कर अपने जीवन व आत्म सुधार की दिशा में भी आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं.

नये नये आसन इन्टरनेट पर सीख कर लोग योग पद्धति को अपने जीवन में अपनाने लगे हैं.

आॉनलाइन खरीददारी--

घर बैठे ही आॉनलाइन खरीददारी के विकल्प ने जहां उपभोक्ताओं को बड़ी सुविधा प्रदान की है, वहीं बाजार और आर्थिक नीति को भी नयी ऊंचाइयां प्रदान की हैं. 

घर बैठे ही डॉक्टरों से भी सलाह ली जा सकती है व ऑनलाइन दवाइयां भी मंगाई जा सकती है

आॉनलाइन खरीददारी व होम डिलीवरी से  जहां उपभोक्ताओं को सुविधा प्राप्त हुई है वहीं रोजगार के भी नये नये अवसर पैदा हुए हैं. 

देश-विदेश क्या पूरा विश्व ही प्रगति की राह पर चल निकला है.

इन्टरनेट का नकारात्मक पक्ष--

अभी तक हम इन्टरनेट के सकारात्मक पक्ष की बातें कर रहे थे किन्तु इन्टरनेट की व्यापकता पर झुंझलाने वालों की भी कमी नहीं. झुंझलाने के कारण भी अपने स्थान पर कम महत्वपूर्ण नहीं है. जैसे--

* बच्चे, युवा, गृहणियां जिसे देखो सब हर समय इन्टरनेट पर ही लगे रहते हैं. सामाजिकता कम हो गयी है. एक आभासी दुनिया क्रियेट हो गयी है जिससे प्रत्यक्ष सामाजिक रिश्ते प्रभावित हो रहे हैं.

* सबसे ज्यादा खराब तो तब लगता है जब कोई हमारे घर आता है तो वह आता तो हमारे घर है हमसे मिलने के लिए मगर बातें अपने फोन  पर वह अपने अन्य मिलने वालों या दोस्तों या बिजनेस की बातें करता रहता है. कभी कभी तो टेबल पर रखा चाय नाश्ता ठंडा हो जाता है और हम मेहमान का मुँह ही ताकते रहते हैं कि कब वह फोन पर बातें करना बंद कर हमसे भी बातें करें.

(सच में कहाँ गये फुर्सत के वो दिन जब मेहमान के आने पर आराम से बातें होती थी और चाय नाश्ते के साथ टेबल पर ठहाके गूंजते थे.) 

आजकल तो हर कोई जल्दी में और फोन पर किसी ना किसी के साथ व्यस्त है. 

* हर समय फोन और लैपटॉप पर लगे होने से आँखें जल्दी खराब होने लगती है. 

* लोग इन्टरनेट के किसी नशे की तरह आदि हो गये है जिससे मानसिक रूप से बीमार होने का, डिप्रेशन होने का भी भय रहता है.

* अश्लीलता और अपराध को बढ़ावा

इंटरनेट का एक नकारात्मक पक्ष यह भी है कि इससे समाज में अपराध और अश्लीलता को बढ़ावा मिला है. बच्चे इन्टरनेट पर अश्लील फिल्में देखते हैं. इन्टरनेट पर तो सब उपलब्ध है. 

आपराधिक फिल्मों व सीरियलों से अपराध की नयी नयी ट्रिक्स सीखकर युवा उन्हें अपनाते और आजमाते हैं जिससे अपराधीकरण को बढ़ावा मिलता है.

राजनीति के क्षेत्र में भी टेक्नोलोजी का प्रयोग दंगे फैलाने और भड़काने में धड़ल्ले से किया जा रहा है.


तो ये थे इन्टरनेट के सकारात्मक और नकारात्मक पक्ष. और भी अनेक पाइन्ट्स हो सकते हैं जिनका

उल्लेख यहां नहीं हो पाया हो.

इन्टरनेट के नकारात्मक पक्ष को लें तो मुझे एक कविता की पंक्ति याद आती है कि

"जितना सत्य है दीप का सौम्य उजाला, 

उतनी ही सच है तेल की कड़वी गन्ध दीप बुझ जाने के बाद"

मूलत: हर अविष्कार लोक कल्याण के लिए ही किया जाता है मगर संसार में नकारात्मक और विकृत मानसिकता वाले लोगों की भी कमी नहीं जो निजी लाभ और स्वार्थों के चलते उपयोगी संसाधनों का गलत कार्यों में दुरुपयोग करते हैं.

निवारण-- 

* लत तो इन्टरनेट क्या किसी भी आदत की लग सकती है. संयमित दिनचर्या और खुद को अनुशासित करने से करके हम स्वयं को इन्टरनेट का आदि होने से बचा सकते हैं.

* दोस्तों या किसी के घर जाकर मेहमान बनने या मेजबानी के शिष्टाचार की तरफ भी ध्यान देकर हम कुछ समय के लिए फोन को दरकिनार कर अपने दोस्तों या मेजबान की शिकायत दूर कर मिलने मिलाने का आनन्द ले व दे सकते हैं.

* आंखों की सुरक्षा के लिए चश्मे में ऐसे लैंस का का प्रयोग कर सकते हैं जिनसे कंप्यूटर और लैपटॉप आदि की किरणों का प्रभाव आँखों पर ना हो. जहाँ तक हो समय सीमा निश्चित कर ही लैपटॉप और फ़ोन का उपयोग करे. बीच बीच में आँखों का व्यायाम भी करे तथा बीच बीचमे लैपटॉप या फ़ोन से नजरे भी हटाते रहे. 

* बच्चों को एक लिमिटेड टाइम के लिए ही मोबाइल हाथ में लेने दें. बच्चों पर नजर रखें व ऐसे चैनलों को लॉक कर दें जो उनके देखने योग्य ना हो.

* रही राजनीति व समाज में अपराधीकरण की तो अपराधिक प्रवृत्ति के लोग तो अपराध करेंगे ही करेंगे ही, कहीं ना कहीं से वह युक्ति निकाल ही लेंगे इसके लिए हम इंटरनेट के सकारात्मक पक्ष को नकार नहीं सकते. जहाँ जहां इंटरनेट से अपराधी अपराध करना सीखते हैं तो वहीं इंटरनेट का प्रयोग करके प्रशासन व पुलिस भी अपराध पकड़ने के नए-नए तरीके व साधन प्रयोग करती है और अपराध जगत पर भारी पड़ती है.

निष्कर्ष--

निष्कर्षत: कहा जा सकता है कि जितना सत्य दिन का उजाला है उतना ही सत्य रात का अंधकार भी, जितना सत्य जीवन है उतनी ही सत्य मृत्यु.

कहने का अर्थ है कि हर चीज के दो पहलू होते ही है़ं. हम क्यों ना यथासंभव सावधानीपूर्वक नकारात्मक पहलुओं का उपाय करते हुए सकारात्मकता के साथ इंटरनेट जैसे आधुनिक तकनीक और संसाधनों को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाकर प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़े. आपका क्या कहना है? मेरे विचारों से आप किस हद तक सहमत हैं, कमेंट बाक्स में कमेंट कर अवगत करायें.

गृह-स्वामिनी पर अन्य लेख पढ़ें....

टिप्पणियाँ

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पतिपत्नी के प्रेम पर दिल को छू लेने वाली भावपूर्ण कविता 'साथी मेरे'

पतिपत्नी के प्रेम पर आपने बहुत कविताएं पढ़ी होगी। पतिपत्नी के संबंधों की गहनता पर   पति द्वारा   जीवन संगिनी अर्थात   पत्नी को सम्बोधित करती दिल को छू लेने वाली यह   भावपूर्ण कविता  ' साथी मेरे ' पढ़ें . पति-पत्नी के बीच का संबंध   बहुत गहरा , बहुत पवित्र और जन्म जन्मांतर का संबंध होता है. एक दूसरे के लिए वह संगी साथी,जीवन साथी सभी कुछ होते हैं. दोनों एक दूसरे के पूरक होते हैं. संग संग रहते हुए वह एक दूसरे की अनुभूतियों   में समा जाते हैं. इसी पवित्र, प्यारे और सुंदर रिश्ते को लक्षित करते हुए लिखी गई है मेरी यह मौलिक  कविता .  आशा है आपकी प्रतिक्रियाएं अवश्य मिलेगी...

दाम्पत्य जीवन मे पत्नी के लिए पति के भावों को व्यक्त करती प्रेम कविता- मैं एक फूल लेकर आया था

प्रेम भी अभिव्यक्ति चाहता है. दाम्पत्य जीवन में एक दूसरे के लिए कुछ आभार व प्यार भरे शब्द वो भी प्रेम   कविता के रूप में पति-पत्नी के प्रेम को द्विगुणित कर देते हैं.  युगल   चाहे वे दम्पति हो अथवा  प्रेमी-प्रेमिका  के बीच  प्रेम  की एक नूतन अभिव्यक्ति.... पत्नी के समर्पण और प्रेम के लिए पति की और से आभार और प्रेम व्यक्त करती हुई एक भावपूर्ण  प्रेम  कविता...   मैं एक फूल लेकर आया था

पति पर हास्य कविता| पति पत्नि की मनोरंजक नोकझोंक

हम लेकर आये हैं अंजू अग्रवाल द्वारा रचित पति पर   हास्य कविता। पति पत्नी की नोकझोंक प र लिखी गयी यह कविता निश्चय ही आपका मनोरंजन करेगी.   एक हास्य पति पर लिखी कविता कवि सम्मेलनों में प्राण फूंक देती हैं. उस पर भी पत्नी पर लिखी गयी हास्य कविताओं का तो श्रोता कुछ अधिक ही आनंद लेते हैं.  हास्य कवि तो मंच पर पत्नियों की बैंड बजा कर वाहवाही लूट मस्त रहते है पर एक हास्य कवि की पत्नी से यह बर्दाश्त न हुआ कि हमारा मजाक उड़ा पतिदेव वाहवाही लूटें तो उसने भी पतिदेव की बैंड बजाने की सोच एक हास्य कविता लिख दे मारी।  ऐसा ही कुछ दृश्य इस कविता की विषय वस्तु हैं.      कविता का आनंद ले-.    हास्य कविता-  मैं तो बिन सुने ही हंसता हूँ सोचा हमने कि मंच, पर हम भी जमेंगे श्रोता वाह वाह तब , हम पर भी करेंगे तंज कसते पत्नियों पर, यह मंच पर नित्य  हास्य कवि पति अब, हमसे भी ना बचेंगे. कविता एक हास्य की , हमने भी लिख मारी कहा इनसे सुनो जी , बोले आयी आफत हमारी पता था हमको यह, कि नौटंकी जरूर करेंगे नहीं हिम्मत मगर इतनी, कि कविता ना सुनेंगे. कहा हमने बोरिंग नहीं, कविता हंसने वाली है बोले तपाक से अच्छ

'मेरी तुम ज़िंदगी हो' valentine day love poem for husband from wife

A valentine day love poem(प्रेम कविता) for husband from wife (पति के लिए पत्नी की प्रेम भावनाएं 'मेरी तुम ज़िंदगी हो' कविता के रूप में)..  कितना प्यारा रिश्ता होता है पति पत्नी का. कभी खट्टा कभी मीठा। जितना चटपटा जायकेदार तो उतना ही मन की गहराइयों तक उतर कर अपनेपन की अलौकिक अनुभूति से सराबोर करने वाला. मगर यह रिश्ता प्यार की अनुभूति के साथ साथ प्यार की अभिव्यक्ति भी चाहता है, दिल की गहराइयों से निकले प्यार के कुछ बोल भी चाहता है. वो बोल अगर अपने जीवनसाथी के लिए  पति या पत्नी द्वारा रचित, लिखित या कथित प्रेम कविता के रूप में हो तो कहना ही क्या. एक नया रंग मिल जाएगा आपके प्यार को.  हमारे भारतीय समाज में जिम्मेदारियों और जीवन की भागदौड़ के रहते अक्सर पति-पत्नी ( husband wife) एक दूसरे के प्रति अपने प्रेम को मुखर नहीं करते और जीवन का ढर्रा एकरस सा चलता रहता है. जीवन में रंग भरने के लिए प्रेम की अभियक्ति भी जरूरी है. वह I love you वाली घिसी पिटी अभिव्यक्ति नहीं बल्कि हृदय की गहराई से निकले प्रेम के सच्चे भाव. शायद ऐसे ही अवसरों के लिए अब Valentine day  और marriage day (mar

कोई जहर खाले तो क्या और कैसे करें उपचार

जहर का नाम सुनते ही हर कोई घबरा जाता है. मगर यदि कभी ऐसी परिस्थिति आ जाये कि कोई जहर खाले तो घबराने से तो काम नहीं चलेगा. डाक्टर के पास ले जाने में भी थोड़ा समय तो अवश्य लगेगा. ऐसे में तब तक स्वयं को संयत रखते हुए मरीज का उपचार करना अति आवश्यक है.  तो यहां यही बताने की कोशिश की गयी है कि डाक्टर तक पहुँचने से पहले जहर खाये मरीज का  किस प्रकार अर्थात क्या और कैसे मरीज का उपचार करें. यदि किसी को जहर दिया गया हो या उसने स्वयं खाया हो तो क्या और कैसे करें उपचार... जितना शीघ्र हो सके जहर खाये व्यक्ति को जहर खाने के १० मिनिट के भीतर ही भीतर डॉक्टर के पास ले जायें और यदि इतना शीघ्र डॉक्टर के पास ले जाना संभव ना  सके तो ये उपचार शीघ्र से शीघ्र करें. जहर मृत्यु का दूसरा नाम है. अक्सर घरों में किसी न किसी काम के लिए किसी भी रूप में हलका या तीव्र जहर मौजूद रहता ही है चाहे वह चूहों आदि या कीट पतंगों को मारने के लिए हो या किसी दवाई के रूप में हो या घर की सफाई के लिए किये जाने वाले डिटर्जेंट पदार्थों जैसे फिनाइल आदि के रूप में.

एक अनुभूति पूरक कविता- जैसे कोई मिल गया परिचित हमें प्रवास में

Best Gazals प्रेम की सूक्ष्म व अलौकिक अनुभूति का प्रस्तुतिकरण कविता  रूप में..... जैसे कोई मिल गया परिचित हमें प्रवास में  पढ़ें एक और  अनुभूति पूरक कविता ' क्षितिज के पार '  इस कविता को  प्रेम-गीत भी कहा जा सकता है मगर यह स्थूल प्रेम का गीत नहीं वरन् प्रेम की उस सूक्ष्म व अलौकिक अनुभूति का प्रस्तुतिकरण है जिसका कोई साकार रूप नहीं होता, बस झिलमिल सी एक पहचान, अपनेपन का अव्यक्त सा आभास जिसका सांसारिकता से कोई लेना-देना नहीं होता. शायद पिछले जन्म की कोई पहचान होती होगी इस तरह की अनुभूतियों के पीछे....शायद. क्या आपको भी कभी ऐसी अनुभूति हुई है कि किसी को देखकर आपको ऐसा लगा हो कि इस शख्स को हम ना जाने कितने जन्मों से जानते हैं कुछ ऐसी ही अनुभूति लिए मेरी यह मौलिक काव्य गीत रचना आपके लिए:- दार्शनिक कविता पढें- विरोधाभास

क्या आपको भी अपना जीवन कठिन लगता है? कैसे बनाये अपने जीवन को आसान

आपको अगर अपने जीवन में परिस्थितियों के कारण अथवा किसी अन्य कारण से कठिनाई महसूस होती है तो शायद हमारा यह लेख आपके किसी काम आए जिसमें बताया गया है कि आप कैसे अपनी सोच बदल कर कठिन परिस्थितियों को भी अपने वश में कर अपने कठिन प्रतीत होने वाले जीवन को आसान व आनंदपूर्ण बना सकते हैं.   क्या वास्तव में जीवन जीना इतना कठिन है? क्या आपको भी अपना जीवन इतना कठिन लगता है