सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

नयी रेसिपी- रसगुल्लों की सब्जी

ले कर आये हैं हम बिल्कुल नई रेसिपी आपके लिए रसगुल्लों की सब्जी

रसगुल्लों की सब्जी की रेसिपी

rasgull-sabji-recipe

अक्सर हम रोज वही गिनी चुनी सब्जियां खाते-खाते ऊब जाते हैं फिर हमारा मन करता है कि कोई नई चीज खाई जाए तो चलिए आज हम आपके लिए लाए हैं एक नयी सब्जी बनाने की रेसिपी जो कि रसगुल्ले से बनाई जाती है चौक गए ना आप कि भला रसगुल्लों की सब्जी भी होती है क्या भला ? तो होती है साहब, होती है.
तो लीजिए पेश है आपके लिए रसगुल्लों की सब्जी.....
बनाइये, खिलाइये, खाइये,और मजा लीजिए......

सामग्री--

1.  आधा किलो (1/2किलो) छोटे वाले अंगूर रसगुल्ले

ये रसगुल्ले आपको किसी भी हलवाई की दुकान से मिल जाएंगे. यदि आपको रसगुल्ले ना मिले तो आप पनीर को कस कर अच्छी तरह गूँथ कर पनीर की छोटी-छोटी गोलियां बना सकते हैं और रसगुल्लों की जगह उनका प्रयोग कर सकते हैं.

2.   इच्छानुसार प्याज

3.   आधा किलो टमाटर 

4.   टेबल स्पून धनिया पाउडर 

5.   2 टेबल स्पून कश्मीरी मिर्च पाउडर 

6.   4 टेबलस्पून पिसा हुआ नारियल और 

7.   स्वाद के अनुसार नमक

8.   डेढ़ या दो चम्मच घी

9.   4 चम्मच कसा हुआ नारियल

तीन या चार बार पानी से रसगुल्लों को हल्के हाथ से अच्छी तरह धो लेते हैं जिससे कि उसमें लगी शक्कर की चाशनी निकल जाए.
इन रसगुल्लों को हल्के हाथ से दबा कर अलग रख लेते हैं जिससे कि उनका पानी निकल जाए.
अब प्याज, टमाटर और धनिया पाउडर, कश्मीरी मिर्च और कसे नारियल को मिलाकर ग्राइंडर में पेस्ट बनाते हैं.
बर्तन में घी गर्म करके पेस्ट को ग्राइंडर के जार में से  गरम घी में डालकर लाल होने तक पेस्ट को भून लेते हैं. बर्तन में घी अलग होने लगे तब तक पेस्ट को भूनना चाहिए.
अब अच्छी तरह भुन जाने के बाद चार या पांच कप पानी और स्वाद के अनुसार नमक डाल कर उसे कुछ देर उबलने दें. जब थोड़ा गाढ़ापन आ जाए तो समझें ग्रेवी तैयार है.
ग्रेवी को गैस से उतार कर इस ग्रेवी में रसगुल्ले डाल देते हैं और ढक कर रख देते हैं.

लीजिए हो गई आपकी रसगुल्लों की सब्जी तैयार. खाइए और मौज लीजिए.

गृह-स्वामिनी पर देखिए अन्य व्यंजनों की रेसिपी

टिप्पणियाँ

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पतिपत्नी के प्रेम पर दिल को छू लेने वाली भावपूर्ण कविता 'साथी मेरे'

पतिपत्नी के प्रेम पर आपने बहुत कविताएं पढ़ी होगी। पतिपत्नी के संबंधों की गहनता पर   पति द्वारा   जीवन संगिनी अर्थात   पत्नी को सम्बोधित करती दिल को छू लेने वाली यह   भावपूर्ण कविता  ' साथी मेरे ' पढ़ें . पति-पत्नी के बीच का संबंध   बहुत गहरा , बहुत पवित्र और जन्म जन्मांतर का संबंध होता है. एक दूसरे के लिए वह संगी साथी,जीवन साथी सभी कुछ होते हैं. दोनों एक दूसरे के पूरक होते हैं. संग संग रहते हुए वह एक दूसरे की अनुभूतियों   में समा जाते हैं. इसी पवित्र, प्यारे और सुंदर रिश्ते को लक्षित करते हुए लिखी गई है मेरी यह मौलिक  कविता .  आशा है आपकी प्रतिक्रियाएं अवश्य मिलेगी... हास्य बन्नी गीत पढ़ें तो प्रस्तुत है यह  भा वपूर्ण, दिल को छू लेने वाली कविता 'साथी मेरे' धूप को छांव को, बरखा बहार को प्रिये तेरे साथ से पहचानता हूं साथी मेरे, इस जिंदगी को अब मैं बस तेरे नाम, से ही तो जानता हूं कितने सावन हमने पीछे छोड़े सुख-दुख के पलों से नाते जोड़े जुटी खुशियां और आशाएं भी टूटी करें मगर क्यों गम जो दुनिया रूठी मीत मेरे मैं तो, तेर...

पति पर हास्य कविता| पति पत्नि की मनोरंजक नोकझोंक

हम लेकर आये हैं अंजू अग्रवाल द्वारा रचित पति पर   हास्य कविता। पति पत्नी की नोकझोंक प र लिखी गयी यह कविता निश्चय ही आपका मनोरंजन करेगी.   एक हास्य पति पर लिखी कविता कवि सम्मेलनों में प्राण फूंक देती हैं. उस पर भी पत्नी पर लिखी गयी हास्य कविताओं का तो श्रोता कुछ अधिक ही आनंद लेते हैं.  हास्य कवि तो मंच पर पत्नियों की बैंड बजा कर वाहवाही लूट मस्त रहते है पर एक हास्य कवि की पत्नी से यह बर्दाश्त न हुआ कि हमारा मजाक उड़ा पतिदेव वाहवाही लूटें तो उसने भी पतिदेव की बैंड बजाने की सोच एक हास्य कविता लिख दे मारी।  ऐसा ही कुछ दृश्य इस कविता की विषय वस्तु हैं.      कविता का आनंद ले-.    हास्य कविता-  मैं तो बिन सुने ही हंसता हूँ सोचा हमने कि मंच, पर हम भी जमेंगे श्रोता वाह वाह तब , हम पर भी करेंगे तंज कसते पत्नियों पर, यह मंच पर नित्य  हास्य कवि पति अब, हमसे भी ना बचेंगे. कविता एक हास्य की , हमने भी लिख मारी कहा इनसे सुनो जी , बोले आयी आफत हमारी पता था हमको यह, कि नौटंकी जरूर करेंगे नहीं हिम्मत मगर इतनी, कि कविता ना सुनेंगे. क...

एक अध्यात्मिक कविता 'मन समझ ना पाया'

प्रस्तुत है जीवन के सत्य असत्य का विवेचन करती एक आध्यात्मिक कविता 'मन समझ ना पाया'.  वास्तव में मन को समझना ही तो आध्यात्मिकता है. यह मन भी अजब है कभी शांत बैठता ही नहीं. जिज्ञासु मन में अलग-अलग तरह के प्रश्न उठते हैं. कभी मन उदास हो जाता है कभी मन खुश हो जाता है.  कभी मन में बैराग जागने लगता है कभी  आसक्ति . मन के कुछ ऐसे ही ऊहापोह में यह कविता मेरे मन में झरी और मैंने इसे यहां 'गृह-स्वामिनी' के  पन्नों  पर उतार दिया. पढ़कर आप भी बताइए कि यही प्रश्न आपके मन में तो नहीं उठते हैं. मन समझ ना पाया क्या सत्य है, क्या असत्य मन समझ ना पाया  कभी शांत झील सा वीतरागी यह मन  तो कभी भावनाओं का  अन्तर्मन में झोंका आया क्या सत्य है, क्या असत्य मन समझ ना पाया छोर थाम अनासक्ति का रही झाँकती आसक्ति लगा कोलाहल गया  हो गयी अब विश्रांति  जगी फिर यूं कामना  मन ऐसा उफनाया  कैसा तेरा खेल, प्रभु कोई समझ ना पाया क्या सत्य है, क्या असत्य मन समझ ना पाया कैसा जोग, कैसा जोगी  बैरागी कहलाये जो  बन  जाये ...

दाम्पत्य जीवन मे पत्नी के लिए पति के भावों को व्यक्त करती प्रेम कविता- मैं एक फूल लेकर आया था

प्रेम भी अभिव्यक्ति चाहता है. दाम्पत्य जीवन में एक दूसरे के लिए कुछ आभार व प्यार भरे शब्द वो भी प्रेम   कविता के रूप में पति-पत्नी के प्रेम को द्विगुणित कर देते हैं.  युगल   चाहे वे दम्पति हो अथवा  प्रेमी-प्रेमिका  के बीच  प्रेम  की एक नूतन अभिव्यक्ति.... पत्नी के समर्पण और प्रेम के लिए पति की और से आभार और प्रेम व्यक्त करती हुई एक भावपूर्ण  प्रेम  कविता...   मैं एक फूल लेकर आया था

A long Love Poetry In Hindi 'किनारा'

प्रेमी की उपेक्षा से   आहत प्रेमिका के मनोभावो को प्रदर्शित करती - A Long Love Poetry In Hindi 'किनारा'        नारी का मन जितना कोमल होता है, उतनी ही वह महान भी होती है. किन्तु प्रेमी के प्रति उसका प्रेम कम नहीं होता और उसके मन में यही आस जगी रहती है कि उसका प्रेमी लौटकर उसके पास अवश्य आएगा.  तो प्रस्तुत है प्रेयसी के त्यागपूर्ण और महान प्रेम की  नदी के किनारे   से प्रतीकात्मक तुलना करती हुई- एक लंबी हिंदी प्रेम  कविता- 'किनारा' Love Poem- 'Kinara'   तुम अपने आज में मशगूल हो और मेरे पास  तुम्हारा कल सुरक्षित है तुम्हारे लिए तुम्हारा अतीत व्यर्थ की वस्तु है, मगर मेरा भूत, मेरा वर्तमान और मेरा भविष्य तुम्हारे उस कल को ही समर्पित है कभी तुमने मुझसे कहा था तुम मेरा किनारा हो तुम ही मेरा जीवन तुम ही सहारा हो और तब से मैं किनारा बन खड़ी हूं, मगर तुम नदी बन बह गए ढूंढ लिए तुमने नए किनारे, किंतु मेरे सब सहारे ढ़ह गए सच ही है भला किनारे क्या कभी बहती धारा को रोक पाए हैं जल के आवेग के सम्मुख वो सदा ही डूबे डुबाये हैं मैं खड़ी हूं ...

गाजर का परांठा -रेसिपी

आपने बहुत तरह के परांठे खाए होंगे. जैसे आलू का  पराठा, गोभी का परांठा, मूली का परांठा, आलू प्याज का परांठा आदि आदि.  आज हम आपको  गाजर का परांठा  बनाने की रेसिपी बताते हैं जो खाने में बहुत टेस्टी लगता है. तो आजमाइये यह रेसिपी... गाजर के परांठे की  रेसिपी....

क्या है वास्तविक स्वास्थ्य और सौन्दर्य

उत्तम स्वास्थ्य और सौन्दर्य कौन नहीं चाहता.  वास्तविक सुंदरता  क्या है यह हम सब लोग जानते तो हैं मगर उस और अपना ध्यान केंद्रित नहीं करते.   ऊपरी तौर पर केवल सुंदर नाक नक्श, गोरे रंग को ही सुन्दरता का और शारीरिक हष्ट-पुष्टता को ही स्वास्थ्य का मापदंड मान लिया जाता है. अन्य लोगों की भी केवल बाहरी सुंदरता ही देखते हैं और स्वयं को भी ऊपरी तौर पर ही कृत्रिम प्रसाधनों द्वारा सुंदर बनाने में लगे रहते हैं. यहाँ हम वास्तविक सेहत और सुंदरता के बारे में कुछ बातें बताने जा रहे है जिन्हे पढ़ कर आप अवश्य ही लाभान्वित होंगे.   वास्तविक सौंदर्य और स्वास्थ्य के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें......