सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

नारी के प्रति बलात्कार व अत्याचार पर आक्रोश व्यक्त करती एक कविता-'औरत'

नारी स्वभावत: ममतामयी व सहनशील होती है किंतु उसके इस स्वभाव को उसकी कमजोरी मान लिया जाता है और उस पर अनेक प्रकार के अत्याचार किए जाते हैं.

किन्तु औरत कमजोर नहीं है़. जब वह  आक्रोश में आ जाए तो वह चंडी का रूप धारण कर समस्त दुष्टों का नाश भी कर सकती है. नारी के आक्रोश को व्यक्त करती है यह कविता पढ़ें जिसका शीर्षक है 'औरत"

औरत पर कविता

औरत


मैं औरत

एक बंद मुट्ठी,

और

मुट्ठी में बंद है

सूरज

मुट्ठी क़ी झिर्रियों से

फूट रही हैं

निरंतर

रोशनी क़ी किरचें

जिनसे तुमने

पाया है

जीवन दान

और जीवन को

जीने की दिशा.

स्वयं को अन्धकार में रख

मैंने

तुम्हें दिया है

उजाला

क्योंकि

चिराग तले

तो

सदा अँधेरा ही होता है.

सदैव

मार्ग प्रशस्त किया तुम्हारा

कि

बढ़ सको तुम

प्रगति पथ पर.


पुरूष की पालक नारी
एक माँ के रूप में औरत

तुम्हे जन्म देकर मैं

माँ के रूप में

फूली ना समाई,

तुमने पहला कदम बढाया

तो मैं

निहाल हो गयी

तुम

समाज के लिए महत्त्वपूर्ण बने

तो

मैंने स्वयं को परिपूर्ण समझा.

मगर

तुम आज इतने बड़े हो गए

कि तुम

औरत को ही निगलने लगे

इतनी चकाचौंध हो गयी

तुम्हारी आँखे

अपने पुरुषत्व में

कि

तुम भुला बैठे

औरत का हर रूप

माँ, बहन, बेटी, दोस्त और पुत्री का.

औरत

तुम्हारे लिए

रह गयी

मात्र औरत.

मगर तुम भूल गए

कि

जिसकी मुट्ठी में बंद है

सूरज

वह है औरत

जो जगा सकती है

तुम्हारे विरूद्ध

समूचे समाज को

समूचे राष्ट्र को

और समूचे युग को....

कभी दामिनी बन कर

तो कभी साध्वी बन कर

अब भी वक़्त है,

चेत जाओ, वर्ना

दो विकल्प है

औरत के सम्मुख

या तो अपनी मुट्ठी भींच कर

रोक दे झिर्रियों से आती

रोशनी की हर किरण को,

या फिर

खोल दे अपनी समूची मुट्ठी

और स्वतंत्र कर दे

सूरज को.

फिर या तो

अन्धकार है तुम्हारे लिए

या

भीषण आग
--------------
नारी व्यथा पर एक कहानी अकेली पढ़े
-------------
पढ़े बच्चे के जन्म, विवाह और अन्य सांस्कृतिक प्रोग्राम के लिए गीत लिरिक्स

श्रेष्ठ कविताएं पढ़ें

टिप्पणियाँ

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पतिपत्नी के प्रेम पर दिल को छू लेने वाली भावपूर्ण कविता 'साथी मेरे'

पतिपत्नी के प्रेम पर आपने बहुत कविताएं पढ़ी होगी। पतिपत्नी के संबंधों की गहनता पर   पति द्वारा   जीवन संगिनी अर्थात   पत्नी को सम्बोधित करती दिल को छू लेने वाली यह   भावपूर्ण कविता  ' साथी मेरे ' पढ़ें . पति-पत्नी के बीच का संबंध   बहुत गहरा , बहुत पवित्र और जन्म जन्मांतर का संबंध होता है. एक दूसरे के लिए वह संगी साथी,जीवन साथी सभी कुछ होते हैं. दोनों एक दूसरे के पूरक होते हैं. संग संग रहते हुए वह एक दूसरे की अनुभूतियों   में समा जाते हैं. इसी पवित्र, प्यारे और सुंदर रिश्ते को लक्षित करते हुए लिखी गई है मेरी यह मौलिक  कविता .  आशा है आपकी प्रतिक्रियाएं अवश्य मिलेगी...

पति पर हास्य कविता| पति पत्नि की मनोरंजक नोकझोंक

हम लेकर आये हैं अंजू अग्रवाल द्वारा रचित पति पर   हास्य कविता। पति पत्नी की नोकझोंक प र लिखी गयी यह कविता निश्चय ही आपका मनोरंजन करेगी.   एक हास्य पति पर लिखी कविता कवि सम्मेलनों में प्राण फूंक देती हैं. उस पर भी पत्नी पर लिखी गयी हास्य कविताओं का तो श्रोता कुछ अधिक ही आनंद लेते हैं.  हास्य कवि तो मंच पर पत्नियों की बैंड बजा कर वाहवाही लूट मस्त रहते है पर एक हास्य कवि की पत्नी से यह बर्दाश्त न हुआ कि हमारा मजाक उड़ा पतिदेव वाहवाही लूटें तो उसने भी पतिदेव की बैंड बजाने की सोच एक हास्य कविता लिख दे मारी।  ऐसा ही कुछ दृश्य इस कविता की विषय वस्तु हैं.      कविता का आनंद ले-.    हास्य कविता-  मैं तो बिन सुने ही हंसता हूँ सोचा हमने कि मंच, पर हम भी जमेंगे श्रोता वाह वाह तब , हम पर भी करेंगे तंज कसते पत्नियों पर, यह मंच पर नित्य  हास्य कवि पति अब, हमसे भी ना बचेंगे. कविता एक हास्य की , हमने भी लिख मारी कहा इनसे सुनो जी , बोले आयी आफत हमारी पता था हमको यह, कि नौटंकी जरूर करेंगे नहीं हिम्मत मगर इतनी, कि कविता ना सुनेंगे. क...

'मेरी तुम ज़िंदगी हो' valentine day love poem for husband from wife

A valentine day love poem(प्रेम कविता) for husband from wife (पति के लिए पत्नी की प्रेम भावनाएं 'मेरी तुम ज़िंदगी हो' कविता के रूप में)..  कितना प्यारा रिश्ता होता है पति पत्नी का. कभी खट्टा कभी मीठा। जितना चटपटा जायकेदार तो उतना ही मन की गहराइयों तक उतर कर अपनेपन की अलौकिक अनुभूति से सराबोर करने वाला. मगर यह रिश्ता प्यार की अनुभूति के साथ साथ प्यार की अभिव्यक्ति भी चाहता है, दिल की गहराइयों से निकले प्यार के कुछ बोल भी चाहता है. वो बोल अगर अपने जीवनसाथी के लिए  पति या पत्नी द्वारा रचित, लिखित या कथित प्रेम कविता के रूप में हो तो कहना ही क्या. एक नया रंग मिल जाएगा आपके प्यार को.  हमारे भारतीय समाज में जिम्मेदारियों और जीवन की भागदौड़ के रहते अक्सर पति-पत्नी ( husband wife) एक दूसरे के प्रति अपने प्रेम को मुखर नहीं करते और जीवन का ढर्रा एकरस सा चलता रहता है. जीवन में रंग भरने के लिए प्रेम की अभियक्ति भी जरूरी है. वह I love you वाली घिसी पिटी अभिव्यक्ति नहीं बल्कि हृदय की गहराई से निकले प्रेम के सच्चे भाव. शायद ऐसे ही अवसरों...

दाम्पत्य जीवन मे पत्नी के लिए पति के भावों को व्यक्त करती प्रेम कविता- मैं एक फूल लेकर आया था

प्रेम भी अभिव्यक्ति चाहता है. दाम्पत्य जीवन में एक दूसरे के लिए कुछ आभार व प्यार भरे शब्द वो भी प्रेम   कविता के रूप में पति-पत्नी के प्रेम को द्विगुणित कर देते हैं.  युगल   चाहे वे दम्पति हो अथवा  प्रेमी-प्रेमिका  के बीच  प्रेम  की एक नूतन अभिव्यक्ति.... पत्नी के समर्पण और प्रेम के लिए पति की और से आभार और प्रेम व्यक्त करती हुई एक भावपूर्ण  प्रेम  कविता...   मैं एक फूल लेकर आया था

एक अध्यात्मिक कविता 'मन समझ ना पाया'

प्रस्तुत है जीवन के सत्य असत्य का विवेचन करती एक आध्यात्मिक कविता 'मन समझ ना पाया'.  वास्तव में मन को समझना ही तो आध्यात्मिकता है. यह मन भी अजब है कभी शांत बैठता ही नहीं. जिज्ञासु मन में अलग-अलग तरह के प्रश्न उठते हैं. कभी मन उदास हो जाता है कभी मन खुश हो जाता है.  कभी मन में बैराग जागने लगता है कभी  आसक्ति . मन के कुछ ऐसे ही ऊहापोह में यह कविता मेरे मन में झरी और मैंने इसे यहां 'गृह-स्वामिनी' के  पन्नों  पर उतार दिया. पढ़कर आप भी बताइए कि यही प्रश्न आपके मन में तो नहीं उठते हैं. मन समझ ना पाया क्या सत्य है, क्या असत्य मन समझ ना पाया  कभी शांत झील सा वीतरागी यह मन  तो कभी भावनाओं का  अन्तर्मन में झोंका आया क्या सत्य है, क्या असत्य मन समझ ना पाया छोर थाम अनासक्ति का रही झाँकती आसक्ति लगा कोलाहल गया  हो गयी अब विश्रांति  जगी फिर यूं कामना  मन ऐसा उफनाया  कैसा तेरा खेल, प्रभु कोई समझ ना पाया क्या सत्य है, क्या असत्य मन समझ ना पाया कैसा जोग, कैसा जोगी  बैरागी कहलाये जो  बन  जाये ...

कविता- मां की कोख में स्थित कन्या-भ्रूण की मां से विनती

मां के गर्भ  में स्थित भ्रूण कन्या   का अपनी मां से निवेदन, एक विनती मार्मिक कविता के रूप में..... बेटियों को जन्म देने  के बारे में समाज की सोच में हालांकि अब काफी सकारात्मक परिवर्तन हुआ है फिर भी  कन्या-भ्रूण हत्या  की घटनाएं गाहे-बगाहे सुनने में आ ही जाती है. प्रस्तुत कविता में समाज की इसी सोच पर चोट करने की कोशिश की गयी है. नारी कमजोर नहीं, पढ़े यह कविता 'मैं नारी' कन्या भ्रूण हत्या पर मेरी यह  कविता  आपके समक्ष प्रस्तुत है- कन्या-भ्रूण हत्या कोख अपनी ना तुम यूं उजाड़ो मां बेटी बन कोख में आ गई मैं तो क्या नाम रोशन तेरा मैं करूँ देखना तेरी परछाई बन मैं रहूँ देखना बेटे से कम ना मुझको विचारो मां बेटी बन कोख में आ गई मैं तो क्या

रहे सलामत मेरा भैया- भाई बहन के प्रेम पर एक कविता

बड़ा अनमोल बड़ा कीमती होता है भाई बहन का प्रेम और मधुर रिश्ता  कितना भी लड़-झगड़ लें लेकिन एक दूसरे के प्रति प्यार और शुभ भावनाएं मन में सदा विद्यमान रहती है. Cool cool shopping For summer रक्षाबंधन  के पावन अवसर पर ब्लाग गृह-स्वामिनी पर काव्य  के अन्तर्गत भाई-बहन  पर प्यारी सी कविता  ...... बहनों के लिए उनका भाई उन्हें उनके मायके से जोड़े रखने की एक महत्वपूर्ण कड़ी होता है. भाई-बहन के अनमोल रिश्ते का महत्व रक्षाबंधन और भाई दोज जैसे पावन त्यौहारों पर और भी अधिक प्रासंगिक हो जाता है. प्रस्तुत है रक्षाबंधन के शुुुभअवसर पर मेरी यह कविता ....... रहे सलामत मेरा भैया