सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

लेख - प्यार तेरी पहली नजर को सलाम

लेख-

प्यार तेरी पहली नजर को सलाम

Symbol of love

आज सुबह रेडियो पर गाना आ रहा था.....
"सोलह बरस की बाली उमर को सलाम
प्यार तेरी पहली नजर को सलाम"

मन में विचार कोंधा कि वास्तव में कच्ची उम्र के इस पहली नजर के प्यार का अस्तित्व क्या है, इसकी मान्यता क्या है?
आजकल के बच्चे बहुत कहते हैं अंग्रेजी में क्रश हो गया. शायद यह वही क्रश है. यह स्वतः ही हो जाता है इस कच्ची है उम्र में किसी को देखकर.

मैंने सोचा जब यह एक नैसर्गिक भावना है तो अपवित्र तो हो ही नहीं सकती अपने मूल रूप में. मैं मूल भावना की बात कर रही हूं उसके बाद वाले आचरण कि नहीं, यह तो संस्कारों व संगत पर निर्भर करता है.

कभी-कभी तो यह क्रश मन की गहराइयों में दबा रह जाता है खामोश अनजाने, अनछुए एहसास की तरह और ताउम्र जाने अनजाने मन को कभी भी मीठी सी कसक से  भरकर गुम हो जाया करता है और दूसरे पक्ष को जिसके प्रति यह भावना होती है उसे कभी पता भी नहीं चल पाता  कि किसी के ह्रदय में उसके लिए कोई कोमल भावना है.
शायद जिसके लिए यह भावना होती है उसका कोई महत्वपूर्ण पार्ट इस पहली नजर के प्यार में होता भी नहीं, वह तो मात्र उद्दीपक मात्र बनता है हमारे भीतर की इस नैसर्गिक प्रेम भावना से हमें अनुभूत कराने का.

किशोर वय में प्यार की कली हमारे हृदय में अपने नैसर्गिक सौंदर्य के साथ झूमने को आतुर रहती है मगर अनजान मासूम मन पूर्णतया इसे समझ नहीं पाता. जैसे ही कोई आकर्षण अर्थात विपरीत लिंग उसके हृदय को स्पर्श कर जाता है तो हृदय असीम आनन्द की अनुभूति करने लगता है. यदि ह्रदय की पृष्ठभूमि सुसंस्कारित है तो निर्दोष मन बस उस अनुभूति में ही डूबे रहना चाहता है, कोई विकृति वहॉ नहीं होती. मिलन की आकांक्षा भी प्रायः गौण ही होती हैै. मन बस उस मीठी आँच को महसूस करना चाहता है.

अनुभूति ही मुख्य होती है जो हमारे भीतर की प्रेम कलिका से हमारा परिचय कराती है.
पढ़ें काव्य - जैसे कोई मिल गया परिचित हमें प्रवास में

मनन करने पर मुझे लगा कि शायद यह उसी तरह से है कि जब बच्चा छोटा होता है तो माता-पिता और बुजुर्गों को घर व मंदिरों में मूर्तियों को हाथ जोड़ते देखता है तो उसे भगवान का प्रथम परिचय मिलता है. यह पहली नजर का प्यार भी बिल्कुल उस पवित्र भावना की तरह है, निर्दोष वय के मासूम हृदय की कोमल पवित्र अनुभूति. तभी तो प्रेम को पूजा और कभी खुदा भी कहा जाता है क्यों कि प्यार व ईश्वर स्थूल नहीं सूक्ष्म भाव है.
उम्र बढ़ने के साथ महसूस होता है कि ईश्वर इन मूर्तियों से परे कुछ और है. यह मूर्तियां तो केवल ईश्वर की प्रतीक मात्र है ईश्वरीय परिचय का प्रथम सोपान.
i
ईश्वरत्व तो हमारे भावों में है जिन्हें हम मूर्तियों में आरोपित करते हैं.

Krishna-diwani-meera

ईश्वर व निर्दोष प्रेम समान भाव है मेरी दृष्टि में, क्यों कि दोनों ही अलौकिक आनन्द प्रदान करते हैं. तभी तो कृष्ण- दिवानी मीरा ने कृष्ण की मूर्ति में अपनी प्रेम-भावना को आरोपित कर ईश्वरीय सम्पूर्णता को प्राप्त कर लिया.

वासनात्मक प्रेम को तो प्यार की श्रेणी में रखा ही नहीं जा सकता.
प्रेम का संपूर्ण रूप तो तभी जाना जा सकता है जब समर्पण की परिभाषा को पूर्णरूपेण जान लिया जाये. यह पहली नजर का प्यार नहीं वरन् प्यार का परिपक्व रूप होता है.
एक सफल दाम्पत्य तब ही सम्भव है जब प्रेम रूपी पुष्प को उसकी त्याग, समर्पण, धैर्य, निःस्वार्थ सेवा रूपी सभी पंखुड़ियों सहित दम्पति एक दूसरे को मन ही मन अपना आराध्य मान कर अर्पित कर देते हैं. इसीलिए तो पति को परमेश्वर भी कहा गया. यद्यपि आज के परिप्रेक्ष्य में केवल पति को परमेश्वर कहना संकुचित दृष्टिकोण का परिचायक होगा. एक आदर्श दाम्पत्य में पति पत्नी दोनों का समान स्थान है तथा दोनों ही एक दूसरे के लिए परमेश्वर तथा परमेश्वरी का रूप होने चाहिए.

यही है प्रेम का संपूर्ण रूप और उस पहली नजर के प्यार का पूर्ण विस्तार.
काव्य रचनाएं पढें गीतों की पालकी पर
गृह स्वामिनी पर अन्य लेख पढ़ें

टिप्पणियाँ

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पतिपत्नी के प्रेम पर दिल को छू लेने वाली भावपूर्ण कविता 'साथी मेरे'

पतिपत्नी के प्रेम पर आपने बहुत कविताएं पढ़ी होगी। पतिपत्नी के संबंधों की गहनता पर   पति द्वारा   जीवन संगिनी अर्थात   पत्नी को सम्बोधित करती दिल को छू लेने वाली यह   भावपूर्ण कविता  ' साथी मेरे ' पढ़ें . पति-पत्नी के बीच का संबंध   बहुत गहरा , बहुत पवित्र और जन्म जन्मांतर का संबंध होता है. एक दूसरे के लिए वह संगी साथी,जीवन साथी सभी कुछ होते हैं. दोनों एक दूसरे के पूरक होते हैं. संग संग रहते हुए वह एक दूसरे की अनुभूतियों   में समा जाते हैं. इसी पवित्र, प्यारे और सुंदर रिश्ते को लक्षित करते हुए लिखी गई है मेरी यह मौलिक  कविता .  आशा है आपकी प्रतिक्रियाएं अवश्य मिलेगी... हास्य बन्नी गीत पढ़ें तो प्रस्तुत है यह  भा वपूर्ण, दिल को छू लेने वाली कविता 'साथी मेरे' धूप को छांव को, बरखा बहार को प्रिये तेरे साथ से पहचानता हूं साथी मेरे, इस जिंदगी को अब मैं बस तेरे नाम, से ही तो जानता हूं कितने सावन हमने पीछे छोड़े सुख-दुख के पलों से नाते जोड़े जुटी खुशियां और आशाएं भी टूटी करें मगर क्यों गम जो दुनिया रूठी मीत मेरे मैं तो, तेर...

एक अध्यात्मिक कविता 'मन समझ ना पाया'

प्रस्तुत है जीवन के सत्य असत्य का विवेचन करती एक आध्यात्मिक कविता 'मन समझ ना पाया'.  वास्तव में मन को समझना ही तो आध्यात्मिकता है. यह मन भी अजब है कभी शांत बैठता ही नहीं. जिज्ञासु मन में अलग-अलग तरह के प्रश्न उठते हैं. कभी मन उदास हो जाता है कभी मन खुश हो जाता है.  कभी मन में बैराग जागने लगता है कभी  आसक्ति . मन के कुछ ऐसे ही ऊहापोह में यह कविता मेरे मन में झरी और मैंने इसे यहां 'गृह-स्वामिनी' के  पन्नों  पर उतार दिया. पढ़कर आप भी बताइए कि यही प्रश्न आपके मन में तो नहीं उठते हैं. मन समझ ना पाया क्या सत्य है, क्या असत्य मन समझ ना पाया  कभी शांत झील सा वीतरागी यह मन  तो कभी भावनाओं का  अन्तर्मन में झोंका आया क्या सत्य है, क्या असत्य मन समझ ना पाया छोर थाम अनासक्ति का रही झाँकती आसक्ति लगा कोलाहल गया  हो गयी अब विश्रांति  जगी फिर यूं कामना  मन ऐसा उफनाया  कैसा तेरा खेल, प्रभु कोई समझ ना पाया क्या सत्य है, क्या असत्य मन समझ ना पाया कैसा जोग, कैसा जोगी  बैरागी कहलाये जो  बन  जाये ...

दाम्पत्य जीवन मे पत्नी के लिए पति के भावों को व्यक्त करती प्रेम कविता- मैं एक फूल लेकर आया था

प्रेम भी अभिव्यक्ति चाहता है. दाम्पत्य जीवन में एक दूसरे के लिए कुछ आभार व प्यार भरे शब्द वो भी प्रेम   कविता के रूप में पति-पत्नी के प्रेम को द्विगुणित कर देते हैं.  युगल   चाहे वे दम्पति हो अथवा  प्रेमी-प्रेमिका  के बीच  प्रेम  की एक नूतन अभिव्यक्ति.... पत्नी के समर्पण और प्रेम के लिए पति की और से आभार और प्रेम व्यक्त करती हुई एक भावपूर्ण  प्रेम  कविता...   मैं एक फूल लेकर आया था
जीवन को नकारात्मकता से बचाए उम्र तथा अनुभव बढ़ने के साथ हम महसूस करने लगते है कि हमारे बुजुर्ग, शास्त्र एवं महान पुरुष जो कह गए हैं वो कितना सही है. बचपन में बच्चे कितने निर्दोष होते हैं. युवा होने के साथ उनमे संसारिकता बदती जाती है फिर प्रोड होने तक जिम्मेदारियों के निर्वहन तथा आवश्यकताओं के संपादन में बहुत कुछ गलत कार्य भी मनुष्य से हो जाते हैं. किन्तु एक नार्मल प्रोड तथा उम्र-दराज़ इंसान जब अपनी मूलभूत जिम्मेदारियो से मुक्त हो जाता है तो उसमे उसकी शुद्ध आत्मा की झलक दिखाई पड़ने लगती है. क्योंकि वह स्वयं को मुक्त अनुभव करने लगता है और उसके चित्त पर चिंताओं के आवरण कम हो जाते हैं. मैंने देखा है कि मुक्त व्यक्ति औरों के प्रति भी सहृदय हो जाता है, स्वयं को उस सत-चित्त आनंद स्वरुप आत्मा से भी जुडा महसूस करता है, प्रसन्न रहना चाहता है और अन्य लोगो को भी प्रसन्नता देना चाहता है. यही तो जीव-आत्मा की मूल विशेषता है. और सब तो संसारिकता है. इसीलिए हम बच्चों को यह सिखाने का प्रयास करे कि अगर कोई उनके साथ ख़राब भी करता है तो यह उसकी अपनी लाचारी है. उस व्यक्ति को वह उसके मूल स्वरुप में देख...

मां की भावना व्यक्त करती हुई कविता- मैं माँ हूँ

अपने बच्चों के जीवन के प्रति एक माँ की भावना में सदा बच्चों का कल्याण ही नीहित होता है. एक माँ की ऐसी ही भावनाओं को व्यक्त करती है यह कविता 'मैं माँ हूँ'....  एक मां ही अपने बच्चों के लिए इस प्रकार से सोच सकती है कि वह अपने बच्चों को दुनिया का हर सुख देना चाहती है और उनका जीवन प्रकाशमय बनाना चाहती है.    नारी शक्ति पर यह कविता भी पढ़ें  प्रस्तुत कविता में किसी भी मां की यही भावना व्यक्त होती है कविता- मैं माँ हूँ  मैं माँ हूँ सोचती हूं हर समय आमदनी कैसे बढ़े कैसे पैसे बचें क्योंकि बिना धन के मेरी ममता का कोई मोल नहीं बिन साधन भावनाओं का कोई तोल नहीं धन के बिना कैसे दे पाऊंगी मैं अपने बच्चों को उनका भविष्य उनके सपने नहीं देखी जाती मुझसे समय से पहले उनकी समझदारी उमंगों को मुट्ठी में भींच लेने की लाचारी मैं नहीं देना चाहती उन्हें ऐसी समझदारी ऐसी दुनियादारी, ऐसे संस्कार कि मन को मार वो स्वयं को समझे समझदार मैं माँ हूँ, बस माँ उनकी मुट्ठी में देना चाहती हूँ उनका आकाश परों को उड़ान मन मानस में प्रकाश मैं रखना चाहती हूँ उन्हें अंधेरों से दूर बहुत दूर.   ...

पति पर हास्य कविता| पति पत्नि की मनोरंजक नोकझोंक

हम लेकर आये हैं अंजू अग्रवाल द्वारा रचित पति पर   हास्य कविता। पति पत्नी की नोकझोंक प र लिखी गयी यह कविता निश्चय ही आपका मनोरंजन करेगी.   एक हास्य पति पर लिखी कविता कवि सम्मेलनों में प्राण फूंक देती हैं. उस पर भी पत्नी पर लिखी गयी हास्य कविताओं का तो श्रोता कुछ अधिक ही आनंद लेते हैं.  हास्य कवि तो मंच पर पत्नियों की बैंड बजा कर वाहवाही लूट मस्त रहते है पर एक हास्य कवि की पत्नी से यह बर्दाश्त न हुआ कि हमारा मजाक उड़ा पतिदेव वाहवाही लूटें तो उसने भी पतिदेव की बैंड बजाने की सोच एक हास्य कविता लिख दे मारी।  ऐसा ही कुछ दृश्य इस कविता की विषय वस्तु हैं.      कविता का आनंद ले-.    हास्य कविता-  मैं तो बिन सुने ही हंसता हूँ सोचा हमने कि मंच, पर हम भी जमेंगे श्रोता वाह वाह तब , हम पर भी करेंगे तंज कसते पत्नियों पर, यह मंच पर नित्य  हास्य कवि पति अब, हमसे भी ना बचेंगे. कविता एक हास्य की , हमने भी लिख मारी कहा इनसे सुनो जी , बोले आयी आफत हमारी पता था हमको यह, कि नौटंकी जरूर करेंगे नहीं हिम्मत मगर इतनी, कि कविता ना सुनेंगे. क...

क्या आपको भी अपना जीवन कठिन लगता है? कैसे बनाये अपने जीवन को आसान

आपको अगर अपने जीवन में परिस्थितियों के कारण अथवा किसी अन्य कारण से कठिनाई महसूस होती है तो शायद हमारा यह लेख आपके किसी काम आए जिसमें बताया गया है कि आप कैसे अपनी सोच बदल कर कठिन परिस्थितियों को भी अपने वश में कर अपने कठिन प्रतीत होने वाले जीवन को आसान व आनंदपूर्ण बना सकते हैं.   क्या वास्तव में जीवन जीना इतना कठिन है? क्या आपको भी अपना जीवन इतना कठिन लगता है